Priyanka Gandhi Wore Dadi Indira Gandhi’s Saree: इंदिरा गांधी की पोती और कई बार ‘दादी की परछाईं’ कही जाने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सालों तक टालमटोल करने के बाद राजनीति में एंट्री कर ही ली है. प्रियंका ने आज सुबह लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. वायनाड की सांसद बनीं प्रियंका ने अपने हर अंदाज से केरल वासियों के लिए अपना प्रेम दिखाया. प्रियंका जब संसद में साड़ी पहन शपथ के लिए आईं तो हू-ब-हू अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह लग रही थीं. वजह थी प्रियंका की साड़ी…
प्रियंका अपनी शपथग्रहण के मौके पर केरल की पारंपरिक साड़ी ‘कासवु’ में नजर आई. ये साड़ी खास थी क्योंकि ये केरल की पारंपरिक साड़ी मानी जाती है. स साड़ी के किनारे पर सुनहरे ब्रोकेड का काम होता है, जिसे कासवु कहते हैं. कासवु शब्द का मतलब होता है ज़री, यानी पारंपरिक रूप से महीन सोने या चांदी से बना धागा. इसी शपथ ग्रहण के दौरान मल्लकार्जुन खड़गे इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते नजर आए. तब सभी का ध्यान गया कि संसद में लगी इंदिरा गांधी की तस्वीर में वह ठीक ऐसी ही साड़ी में नजर आ रही हैं.
इस मौके पर हर बार की तरह राहुल गांधी एक बार फिर अपनी बहन पर ‘Proud’ करते और किसी आम भाई की तरह अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर लेते हुए नजर आए. राहुल गांधी ने बहन की ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. दरअसल प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं, जिसपर राहुल गांधी निर्वाचित हुए थे. लेकिन दो सीटों से चुनाव जीतने की वजह से उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी सदन पहुंची हैं.
प्रियंका जब संसद में साड़ी पहन शपथ के लिए आईं तो हू-ब-हू अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह लग रही थीं.
प्रियंका के शपथ ग्रहण समारोह में भाई राहुल के साथ-साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी नजर आईं. राहुल गांधी ने मां और बहन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसका कैप्शन दिया है, ‘लोगों के, लोगों द्वारा, लोगों के लिए – जय हिंद’
ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी ने अपनी दादी जैसी साड़ी पहनी है. इससे पहले बच्चन परिवार के घर की शादी में प्रियंका अपने पति के साथ पहुंची थीं. इस मौके पर भी उन्होंने अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी.
Tags: Indira Gandhi, New fashions, Priyanka gandhi, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:01 IST