Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 00:42 IST
मध्य प्रदेश के विदिशा से अनोखा मामला सामने आया है. यहां नगर पालिका ने बकायादारों से वसूली के लिए गांधीगीरी शुरू कर दी है. इससे विवाद भी नहीं होगा और खजाना भी भर जाएगा. नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि 7 करोड़...और पढ़ें
पीयूष मालवीय
विदिशा. मध्य प्रदेश की विदिशा नगर पालिका चर्चा में आ गई है. यहां अनोखे अंदाज में संपत्ति कर और जल कर की वसूली अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल नगर पालिका लोगों को नोटिस दे रही है और वसूली अभियान चला रही है. इसमें नगर पालिका के अधिकारी ने कहा कि अभी करीब 7 करोड़ रुपए संपत्ति कर और 8 करोड़ रुपए जल कर बकाया है. ऐसे में सभी बड़े बकायादारों को नोटिस दिए जा रहे हैं और उन्हें तुरंत अपने टैक्स के भुगतान को कहा जा रहा है. हालांकि ढोल बजाने के तरीके ने लोगों के चेहरे पर हंसी ला दी है, अब शहर में जहां भी ढोल बजता है तो लोग कहते हैं कि अब तो टैक्स जमा करा दो.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अब टैक्स वसूली के लिए नगर पालिका ने गांधीवादी तरीका खोज निकाला है. शहर के सभी बड़े बकायादारों के घरों, दुकानों के सामने बाकायदा ढोल बजाकर उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. ऐसे में शहर में खलबली मची हुई है. लोगों के घरों के सामने ढोल बजने पर पूरे इलाके में उसकी आवाज सुनाई देती है. अधिकारी ने बताया कि आर्थिक वर्ष की समाप्ति से पहले बकायदारों से वसूली को लेकर राजस्व इकट्ठा करने के लिए लगभग हर विभाग तरह-तरह की स्कीम्स के साथ साथ व्यवस्थाएं करते हैं.
बकायादारों के घरों और दुकानों के सामने ढोल बजवा रहे
उन्होंने कहा कि ऐसे में आर्थिक वर्ष की समाप्ति से एक माह पूर्व विदिशा नगर पालिका ने भी बकायादारों से राशि वसूलने के लिए एक तरीका खोज निकाला है. अब विदिशा में बकायादारों के घर के दरवाजे ढोल बजते नजर आएं तो आप बिना सोचे-समझे ये न सोच लें कि, संबंधित शख्स के घर शादी या कोई अन्य समारोह चल रहा है. विदिशा नगर पालिका अब शहर के बकायादारों के घरों और दुकानों के सामने ढोल बजाकर बकाया राशि जमा कराने का आग्रह कर रही है. इन ढोल वालों के साथ नगर पालिका के कर्मचारी होते हैं जो बकायादार को नोटिस थमा देते हैं.
वसूली अभियान शुरू, नोटिस देकर कर रहे जागरूक
नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि सीएमओ द्वारा वसूली अभियान शुरू किया गया है और सभी बकायादारों से राशि वसूली जानी है. इसमें पहले बड़े बकायादारों को नोटिस दिया जा रहा है. इसमें संपत्ति कर और जलकर राशि वसूलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 7 करोड़ रुपए संपत्ति कर और 8 करोड़ रुपए नल कर का बकाया है. पहले भी ऐलान किया गया था लेकिन उससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था. अब सीएमओ के आदेश पर बड़े बकायादारों के यहां ढोल बजवाकर कर वसूली की जा रही है.
Location :
Vidisha,Vidisha,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 00:42 IST
प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए अपनाया अनोखा तरीका, ऐसी गांधीगीरी से खिले चेहरे