केरल के पालक्काड जिले के अनाक्कारा सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्लस वन के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब छात्र ने स्कूल के सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए कक्षा में मोबाइल फोन लाया था।
स्कूल में मोबाइल फोन नहीं लाने की सख्त नीति है। जब शिक्षक ने फोन जब्त करने की कार्रवाई की तो छात्र नाराज हो गया। इससे छात्र भड़क गया। छात्र का फोन छीने जाने पर पहले उसने हंगामा किया। फिर उसे प्रिंसिपल के कार्यालय में बुलाया गया। यहां छात्र ने कथित तौर पर शिक्षक को धमकी दी और कहा कि यदि वह उसे स्कूल से बाहर निकालेगा, तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा।
इरोड के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
वहीं, एक अन्य खबर में तमिलनाडु के इरोड जिले में दो विद्यालयों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये धमकी अफवाह निकली। पुलिस के मुताबिक, इरोड से सात किलोमीटर दूर थिंडल और थेरक्कुपल्लम में भारती विद्या भवन द्वारा संचालित दो विद्यालयों को पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर में बम रखे होने और उनमें किसी भी समय विस्फोट होने की बात कही गई थी। स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और पुलिसकर्मियों की एक टीम विद्यालयों में पहुंची और विस्फोटकों की गहन तलाशी शुरू की। पुलिस ने बताया कि इस बीच दोनों विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई और सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। पुलिस ने अपराह्न 3:30 बजे तक अपनी तलाशी पूरी कर ली और पुष्टि की कि कोई विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस ने धमकी को एक अफवाह बताया।
ये भी पढ़ें-
दुकान में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर दुकानदार से छीना कैश और फोन; घटना CCTV में कैद
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी