Last Updated:January 22, 2025, 14:22 IST
Republic Day Full Dress Rehearsal: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में होने वाली परेड को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डिटेल प्लान तैयार किया गया है. परेड की रिहर्सल के चलते 23 जनवरी को...और पढ़ें
नई दिल्ली. अगर आप रोजाना स्कूटर-बाइक और कार से अपने दफ्तर जाते हैं तो एक बार गुरुवार के लिए दिल्ली का ट्रैफिक प्लान भी देख लीजिए. वरना पक्का ऑफिस पहुंचने में आप लेट हो जाएंगे. दरअसल, गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिटेल प्लान जारी किया है. 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल है जबकि 26 जनवरी को परेड होगी.
दिल्ली में 23 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह घर से निकलने से पहले अपने रूट्स जांच लें इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट्स में बदलाव भी किए हैं. रिहर्सल का वही रूट होगा जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है. परेड रिहर्सल 23 की सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी.
गणतंत्र दिवस परेड का मार्ग
विजय चौक- कर्तव्यपथ- ‘सी’ – हेक्सगन- तिलकमार्ग – बहादुर शाह जफरमार्ग – नेताजी सुभाष मार्ग – लाल किला
कब-कब बंद रहेगा रूट
23 जनवरी की शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक, कर्तव्यपथ पूरी तरह बंद रहेगा. एक दिन पहले ही रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड से कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा. ‘सी’ – हेक्सगन-इंडिया गेट 23 जनवरी को सुबह 09:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाषमार्ग पर दोनों तरफ में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर ही ट्रैफिक क्रॉस करने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर जरूरी ना हो तो इन रास्तों पर 23 जनवरी और 26 जनवरी के दिन जाने से बचे लेकिन अगर जरूरी है तो उनके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अल्टरनेट व्यवस्था की गई है.
अल्टरनेट व्यवस्था का रूट
उत्तर-दक्षिण कोरीडोर
रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां आई.पी. फ्लाईओवर – राजघाट – रिंग रोड
मदरसा से लोधी रोड ‘टी’ पॉइंट – अरबिंदो मार्ग
वंदेमातरम मार्ग – शंकर रोड – पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग |
एम्स चौक
रिंग रोड – धौलाकुआं
पूर्व-पश्चिम कोरीडोर
रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड- अरबिंदोमार्ग – एम्स चौक – रिंग रोड – धौलाकुआं
वंदेमातरममार्ग – शंकर रोड पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग .
रिंग रोड – बुलेवार्ड रोड बर्फ खाना चौक रानी झाँसी फ्लाईओवर फैज़ रोड
वंदेमातरम मार्ग आर / ए शंकर रोड .
रिंग रोड – आईएसबीटी – चंदगी राम अखाड़ा – आईपी कॉलेज, पंजाबी बाग |
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से: धौलाकुआं वंदेमातरमार्ग पंचकुइयां रोड, पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की भवभूतिमार्ग, माल रोड, आजादपुर, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस ओर के लिए मिंटो रोड.
पूर्वी दिल्ली से: आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड – रानी झाँसी फ्लाईओवर -झंडेवालान – डी.बी. गुप्ता रोड – शीला सिनेमा रोड पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड – आश्रम चौक- सराय काले खां – रिंग रोड – राजघाट रिंग रोड चौक,यमुना बाजार – एस.पी. मुखर्जी मार्ग – छत्ता रेल – कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा,
First Published :
January 22, 2025, 14:22 IST