JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बेंगलुरु के एक परीक्षा केंद्र पर टेक्निकल गड़बड़ियों के कारण 114 उम्मीदवारों की परीक्षा री-शेड्यूल की है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, परीक्षा को 28/29 जनवरी 2025 के लिए री-शेड्यूल किया गया है।
जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "परीक्षा केंद्र - ईटैलेंट, (टीसी कोड-40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासांद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नगरा बावी, नालागद्दरनाहल्ली, पीन्या बेंगलुरु, कर्नाटक में तकनीकी खराबी के अपरिहार्य कारण से, 22 जनवरी 2025 को जेईई (मुख्य) -2025 सत्र- I (शिफ्ट-टीएल) परीक्षा के आयोजन के दौरान, 114 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाती है और 28/29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इन उम्मीदवारों को उपर्युक्त तिथियों पर उपस्थित होने वाले अन्य उम्मीदवारों के साथ नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।"
आधिकारिक नोटिस
कैसे करें नोटिस चेक
नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपज पर संबंधित लिंक पर जाए।
- इसके बाद नोटिस स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स नोटिस को चेक करें।