India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सभी को उम्मीद थी कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की साल 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी। लेकिन उन्हें पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। उनके अलावा ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
मोहम्मद शमी का नहीं हुआ कमबैक
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। उसके बाद से ही वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। जब टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। तब शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर गेंदबाजी की थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। अब हो सकता है कि दूसरे टी20 मैच में उनका कमबैक हो। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने सेलेक्शन को बताया सिरदर्द
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे। विकेट थोड़ा चिपचिपा लग रहा है। बाद में ओस पड़ेगी। इस सीरीज को देखते हुए तैयारियां अच्छी रही हैं। दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। चयन करना एक सिरदर्द है। हमें अपनी ताकत पर टिके रहना है। मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 में भारत ने बाजी मारी है और 11 में इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
U19 Women T20 World Cup 2025 से 3 टीमें हुईं बाहर, अब इन 2 मैचों के बाद साफ होगी पूरी तस्वीर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? BCCI ने बताई ये बात