IIT कानपुर से करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में BTech, इतनी रैंक पर मिलेगा दाखिला

2 hours ago 1

Last Updated:January 22, 2025, 20:53 IST

JEE Advanced 2025 : आईआईटी कानपुर कंप्यूटर साइंस के लिए ही नहीं, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए भी मशहूर है. आईआईटी के स्टूडेंट्स ने कई यूएवी विकसित किए हैं. आइए जानते हैं आईआईटी कानपुर में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनि...और पढ़ें

IIT कानपुर से करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में BTech, इतनी रैंक पर मिलेगा दाखिला

JEE Advanced 2025 : आईआईटी कानपुर के पास अपनी हवाई पट्‌टी है.

हाइलाइट्स

  • आईआईटी कानपुर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए मशहूर है.
  • साल 2024 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की क्लोजिंग रैंक 3638 थी.
  • आईआईटी कानपुर में बीटेक एयरोस्पेस की 55 सीटें हैं.

JEE Advanced 2025 : आईआईटी कानपुर देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. NIRF रैंकिंग 2024 में इसकी चौथी रैंक है. यह कॉलेज कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सहित कई स्पेशलाइजेशन के लिए मशहूर है. आईआईटी कानपुर एकमात्र आईआईटी है जिसके पास अपनी हवाई पट्‌टी है. इसका एयरोस्पेस डिपार्टमेंट में दुनिया की सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस डिपार्टमेंट है.

आईआईटी कानपुर में पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए पांच राउंड की काउंसलिंग के बाद क्लोजिंग रैंक (ओपन-जेंडर न्यूट्रल) 252 थी. जबकि सुपरन्यूमरेरी सहित महिलाओं की क्लोजिंग रैंक 1117 थी. जबकि एयरोस्पेस ब्रांच के लिए क्लोजिंग रैंक (ओपन-जेंडर न्यूट्रल) 3638 थी. जबकि सुपरन्यूमरेरी सहित महिलाओं की क्लोजिंग रैंक 10186 थी. अगर आपको आईईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच न मिले, तो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला लिया जा सकता है. पिछले कुछ साल में आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने कई इनोवेशन किए हैं.

JEE Advanced: IIT कानपुर में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की कटऑफ रैंक 2024

कोटा सीट का प्रकार जेंडर क्लोजिंग रैंक 

ऑल इंडिया कोटा

ओपनजेंडर न्यूट्रल3638
ओपनसिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)10186
ओपन (PwD)जेंडर न्यूट्रल157P
ओपन (PwD)सिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)345P
EWSजेंडर न्यूट्रल875
EWSसिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)1917
ओबीसी-एनसीएलजेंडर न्यूट्रल1980
ओबीसी-एनसीएलसिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)4326
एससीजेंडर न्यूट्रल987
एससीसिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)2655
एसटीजेंडर न्यूट्रल681
एसटीसिर्फ महिलाएं (सुपर न्यूमरेरी सहित)768

आईआईटी कानपुर में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की सीटें 

आईआईटी में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की कुल 55 सीटें हैं. जिसमें से 14 फीमेल सुपरन्यूमरेरी सीटें हैं.

आईआईटी कानपुर में बीटेक की फीस

आईआईटी कानपुर में बीटेक की एडमिशन फीस 2950 रुपये है. यह वन टाइम नॉन रिफंडेबल है. जबकि, 17000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होते हैं. यह धनराशि रिफंडेबल होती है. इसके अलावा 5010 रुपये सेमेस्टर फीस और हॉस्टल फीस 12740 रुपये है. कुल ट्यूशन फीस इस प्रकार है-

कैटेगरी फीस 
SC/ST/PWD/MEB37700
OEB71033
GENERAL/OBC137700
विदेशी नागरिकUS $ 1000
+ 37700

40 साल से ज्यादा पुराना है एयरोस्पेस डिपार्टमेंट

आईआईटी कानपुर का एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट 40 साल से भी ज़्यादा पुराना है. 1991 तक इसे एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग विभाग के नाम से जाना जाता था. डिपार्टमेंट में बीटेक स्टूडेंट्स के लिए कई तरह की लैबरोटरी हैं. आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एयरोस्पेस डिपार्टमेंट यूजी स्टूडेंट्स के लिए लो स्पीड एयरोडायनॉमिक्स लैबरोटरी, हाईस्पीड एयरोडायनॉमिक्स लैबरोटरी, फ्लाइट लैबरोटरी, प्रोपल्सन लैबरोटरी, स्ट्रक्चर लैबरोटरी, एयरो-मॉडलिंग लैबरोटरी और डिजाइन लैबरोटरी हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 22, 2025, 20:53 IST

homecareer

IIT कानपुर से करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में BTech, इतनी रैंक पर मिलेगा दाखिला

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article