Last Updated:January 22, 2025, 23:10 IST
Ludhiana News: पंजाब का नाम लेते ही लहलहाते खेत और खुशहाल लोग की तस्वीर आखें के सामने तैरने लगती है. उसी पंजाब से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है.
लुधियाना. पंजाब से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. लुधियाना में एक कपडा फैक्ट्री मालिक ने महिला के साथ ही उनकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर उन्हें सरेआम घुमाया. उनके गले में मैं चोर हूं की तख्ती भी पहना दी थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर दिया और सभी के गलों में तख्ती पहनाई गई जिसपर लिखा था- मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’.
Location :
Ludhiana,Punjab
First Published :
January 22, 2025, 23:10 IST