Agency:News18Hindi
Last Updated:January 22, 2025, 23:22 IST
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने अपना टारगेट सेट कर लिया है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी फिर से घर ल...और पढ़ें
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने अपना टारगेट सेट कर लिया है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि भारत अपनी स्टाइल का क्रिकेट खेलने को तैयार है और खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी फिर से घर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसने इंग्लैंड में आयोजित यह टूर्नामेंट जीता था. भारतीय टीम साल 2002 में मेजबान श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी.
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आयोजित की जाएगी. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसके मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश से मुकाबले के साथ करेगा.
हार्दिक पंड्या ने आईसीसी से जारी बयान में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी से क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा. यह वनडे फॉर्मेट को दिलचस्प और प्रासंगिक बनाता है. आईसीसी का यह टूर्नामेंट प्रशंसकों को नए रोमांच के अनुभव कराएगा.’ हार्दिक ने आईसीसी के ‘ऑल ऑन द लाइन’ अभियान के लिए जारी वीडियो में कहा, ‘भारत का हर खिलाड़ी ट्रॉफी को फिर से घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
इस टूर्नामेंट का शुरुआती मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. आईसीसी ने ऐसे ही वीडियो मोहम्मद नबी, फिल साल्ट, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी के भी जारी किए हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 23:22 IST