Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 20:40 IST
Public Opinion: बिहार में कन्फ्यूजन पॉलिटिक्स में महारथ हासिल नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के मुलाकात को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों के लोगों का कहना है कि बिहार में परिवर्तन की फिर लहर चलेगी.
बेगूसराय के सियासत के जानकर पब्लिक
बेगूसराय:- बिहार की सियासत में हर तस्वीर के अलग-अलग मायने सामने आते रहते हैं. इन दिनों फिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. लालू-नीतीश की मुलाकात के ग्रीन सिंग्नल परिवर्तन की ओर इशारा करता दिख रहा है. बिहार की राजनीति में नीतीश वो सितारे हैं, जो हर गठबंधन के लिए जरूरी हैं. हाल में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए कहा कि उनके लिए दरवाजा खुला है. ऐसे में बिहार के ग्रामीण इलाकों से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. आइए लोकल 18 पर पब्लिक ओपनियन में बेगूसराय से चर्चा समझते हैं.
बिहार में फिर परिवर्तन की लहर चलेगी
बिहार में कन्फ्यूजन पॉलिटिक्स में महारथ हासिल नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के मुलाकात को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों के लोगों का कहना है कि बिहार में परिवर्तन की फिर लहर चलेगी. चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड परिसर में कई गांव के लोगों ने Local 18 पर इस मुलाकात को लेकर परिवर्तन संकेत के रूप में देखने की बात कही. ग्रामीण इलाकों के मुखिया रविनेश कुमार राही ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवर्तन यात्रा में इन दिनों उद्घाटन करते जा रहे हैं, यानी “माल महाराज का मियां खेले होली”. इन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के मुखिया की राशि का उत्पादन कर वाहवाही लूट रहे हैं. अगर नीतीश कुमार फिर परिवर्तन करते हैं, तो बिहार को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- चोरों का गजब तिगड़म! पहले तो बक्सा तोड़ लाखों रुपए किए चोरी, फिर अंदर रखी ऐसी चीज, देखकर लोग रह गए हैरान
बिहारियों को नुकसान सहना पड़ेगा
सामाजिक कार्यकर्ता और LJP के बेगूसराय से कद्दावर निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार परिवर्तन करते हैं, तो अभी बिहारियों को नुकसान सहना पड़ सकता है. बीपीएससी छात्र अमित कुमार ने कहा कि पटना में BPSC प्रोटेस्ट में लाठी चार्ज भी हुआ, लेकिन इन्होंने कहा मुझे पता ही नहीं है. कहीं न कहीं ये राजनीति में पलटी मार नेता ही बनने के लिए आए हैं. ग्रामीण इलाकों में प्रगति यात्रा भी प्रगति नहीं कर पाई. अब ग्रामीण इलाकों में लोगों में चर्चा है कि परिवर्तन होता है तो ठीक, नहीं तो फिर कोई नई पॉलिटिक्स शुरू हो जाएगी.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 20:40 IST