Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 20:50 IST
Ageti Sabjiyon ki Podh : इस हाईटेक नर्सरी में इंडो-इजराइल पद्धति से जायद सीजन के लिए पौध तैयार की जा रही है. फसल दो महीने में तैयार हो जाती है.
यहाँ से ली गई पौधों से किसानों की बढ़ेगी आए
कन्नौज. अगेती खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रही है. अगर इसकी विधि और बीजों के बारे में पता हो तो किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कन्नौज का किसान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल इसमें किसानों की मदद कर सकता है. यहां हाईटेक नर्सरी से जायद मौसम में उत्पादित होने वाली सब्जियों की अगेती खेती करने के लिए पौध लिए जा सकते हैं. इस केंद्र से किसान मृदा रहित, रोग रहित पौध लिए जा सकते हैं. ये पौध किसानों को मालामाल कर सकती है.
इस केंद्र पर दो रुपये में एक पौध आसानी से मिल जाती है. बीज देने पर प्रतिपौध एक रुपये की मिल जाएगी. यहां एक रुपये और दो रुपये के छोटे से इन्वेस्टमेंट में किसान अच्छी क्वालिटी की पौध ले सकते हैं. सब्जियों की ये पौध कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार की जाती है. इसकी पैदावार काफी अच्छी होती है. रोगों के प्रति भी ये पौध बेहतर है. इसमें नुकसान की गुंंजाइश कम रहती है.
दो महीने में तैयार
यहां जायद मौसम में होने वाली सब्जियों जैसे कद्दू, लौकी, करेला, भिंडी, लोबिया, खीरा, बैगन, मिर्च, टमाटर, तरबूज, खरबूज और तुरई आदि की पौध बड़ी संख्या में तैयार हो रही है. फरवरी के पहले सप्ताह में किसानों को ये पौध मिलने लगेगी. इन सब्जियों के बीजों को यदि खुले खेत में बोया जाए तो उनका अंकुरण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो पाएगा. सेंटर आफ एक्सीलेंस में फरवरी के प्रथम सप्ताह में रोपण योग्य पौध तैयार हो जाएंगे. इनसे होने वाली फसल दो महीने में तैयार हो जाएगी.
इंडो-इजराइल पद्धति
लोकल 18 से बात करते हुए जिला उद्यान अधिकारी चंद्र प्रकाश अवस्थी बताते हैं कि हमारे यहां सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में हाईटेक नर्सरी में इंडो-इजराइल पद्धति से जायद सीजन की पौध तैयार हो रही है. हमारे यहां अगेती सब्जियों की पौध तैयार हो गई है. अगेती की कोई भी सब्जी का मूल्य ज्यादा होता है. खीरा, खरबूज, तरबूज, तुरई या अन्य सब्जियों की अगेती खेती काफी फलदायी है.
Location :
Kannauj,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 20:50 IST
यहां दो रुपये लगाकर मालामाल हो सकते हैं किसान, खेती की सूरत बदल देगी ये पौध