Last Updated:January 22, 2025, 18:55 IST
JEE Main 2025 : जेईई मेन परीक्षा पहले दिन पूरे देश में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. हालांकि कुछ केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतें भी देखने को मिली. बेंगलुरु में एक केंद्र पर तकनीकी दिक्कत के चलते परीक्षा स्थगित हो गई. एनट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु में तकनीकी खामी से एक केंद्र पर परीक्षा स्थगित हुई.
- 114 परीक्षार्थियों के लिए नई तिथि 28/29 जनवरी घोषित.
- नई एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे.
JEE Main 2025 : जेईई मेन 2025 सेशन-1 परीक्षा 22 जनवरी को शुरू हुई. एनटीए को पहले ही दिन तकनीकी खराबी के चलते बेंगलुरु में एक परीक्षा केंद्र को बदलना पड़ा. परीक्षा केंद्र बदलने से 100 से अधिक परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं. एनटीए ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और परीक्षाएं 28/29 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
एनटीए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है: “परीक्षा केंद्र ईटैलेंट, (टीसी कोड- 40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासांद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नगरा बावी, नालागद्दरनाहल्ली, पीन्या बेंगलुरु, कर्नाटक में 22 जनवरी 2025 को जेईई (मुख्य) -2025 सत्र- I (शिफ्ट- I) परीक्षा के संचालन के दौरान तकनीकी खराबी के अपरिहार्य कारण से, 114 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा री-शेड्यूल की जाती है और 28/29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.”
जेईई मेन 2025 परीक्षा शेड्यूल
जेईई मेन 2025 सेशन-1 परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक निर्धारित है. जिसमें 29 जनवरी तक जेईई मेन पेपर-1 यानी बीई/बीटेक के लिए होगी. जबकि 30 जनवरी को पेपर-2 होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम तीन बजे से छह बजे तक होगी.
114 परीक्षार्थी दोबारा देंगे परीक्षा
बेंगलुरु में तकनीकी खामी के चलते एक केंद्र पर परीक्षा न होने पाने से 114 अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं. इन अभ्यर्थियों के लिए नए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 18:55 IST