Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 21:13 IST
Patna Crime News: बिहार में रेल लाइन के ऊपर लगाए गए बिजली के तार काटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. आरपीएफ की कार्रवाई में रेल तारकटवा गिरोह के 9 गुर्गों को धर दबोचा गया है. आरपीएफ अब इनकी सूचना पर गिरोह के अन्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पटना में रेल तारकटवा गिरोह का खुलासा, आरपीएफ की कार्रवाई में 9 गुर्गे पकड़े गए.
- फरार हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान शुरू.
पटना. राजधानी पटना की फतुहा आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रेलवे तरकटवा गिरोह के 9 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से गया जंक्शन के पास से चोरी किए गए 23 लाख मूल्य के कॉपर वायर के अलावा एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, कटर मशीन, हेक्सा ब्लेड के अलावा 9 मोबाइल भी बरामद किया है. आरपीएफ की टीम ने चोरी की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वैन और एक टाटा सुमो गाड़ी भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि तारकटवा गिरोह के सदस्य दनियावां बिहार शरीफ रेल खंड पर तार काटने का प्लान बना रहे हैं. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दनियावां रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक पिकअप वैन और टाटा सूमो गाड़ी में सवार 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, छापेमारी की भनक मिलते ही गिरोह के अन्य पांच सदस्य मौके से फरार होने में सफल हो गए. तलाशी के क्रम में आरपीएफ की टीम ने गाड़ी से चोरी का कॉपर वायर बरामद कर लिया.
गौरतलब है की बीते 13 जनवरी को तारकटवा गिरोह के सदस्यों ने दनियावां बिहार शरीफ रेल खंड के चंडी स्टेशन और नूरसराय स्टेशन के बीच रेलवे के ओवर हेड वायर को काटकर चोरी कर लिया था. इस घटना में रेलवे ट्रैक पर लटके तार की चपेट में आने से एक ट्रैकमैन बुरी तरह झुलस गया था. उसकी इलाज के दौरान बाद भी मौत हो गई थी.
आरपीएफ की टीम मौके से फरार हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है. हालांकि, पूरे मामले पर पूछे जाने पर फतुहा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने वरीय आलाधिकारियों का हवाला दे, इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. पटना के अस्पताल और डॉक्टर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
First Published :
January 22, 2025, 21:13 IST