Last Updated:January 22, 2025, 23:51 IST
एस जयशंकर ने वाशिंगटन में पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से बातचीत का सवाल नहीं उठता. पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप आना भारत के लिए चिंता का विषय है.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान से बातचीत का सवाल नहीं उठता: जयशंकर
- पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप भारत के लिए चिंता का विषय
- पाकिस्तान से कोई व्यापारिक पहल नहीं: जयशंकर
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में वाशिंगटन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है. एस जयशंकर ने भारतीय दूतावास में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत या पहल करने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से काफी बड़ी मात्रा में भारत ड्रग्स की खेप आती है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ये हमारे देश के लिए काफी बड़ी चिंता की बात है. पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने के सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान से कोई बात नहीं हो रही है और पाकिस्तान की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, नैतिक और रणनीतिक सपोर्ट करना हर हाल में जारी रखेगा. इससे भारत की नाराजगी और बढ़ गई है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल में कई आतंकियों की अचानक संदेहजनक हालातों में हुई मौतों और हत्याओं से पाकिस्तान पहले से ही बौखलाया हुआ है. उसकी खुफिया एजेंसी को शक है कि इस तरह के काम में भारत की खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है. मगर वो कुछ भी खुलकर कहने की हालत में नहीं है.
First Published :
January 22, 2025, 23:51 IST