Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 19:06 IST
Panic Button Installed successful Bus:पाली डिपो से चलने वाली 54 बसों में पैनिक बटन लगा दिया है. यह पैनिक बटन महिला एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया है. एक बस में खिड़की तरफ 12 बटन लगाए गए हैं. जिसमें हर दो ...और पढ़ें
रोडवेज बस स्टैंड पाली
पाली. राजस्थान के पाली जिले में चलने वाली रोडवेज की बसों में भी सफर करने वाली महिलाओं को अब अपनी सुरक्षा की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. रोडवेज बसों में अब पैनिक बटन की सुविध मिलनी शुरू हो चुकी है. पाली डिपो की बात करें तो 54 बसों में पैनिक बटन सिस्टम को लगा दिया गया है और यह काम करना शुरू भी कर दिया है. महिला और नागरिक सुरक्षा के लिहाज से रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं. पैनिक बटन रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे हर नागरिक को मदद मुहैया कराएगा.
रोडवेज बसों की खिड़कियों पर लगे बटन को लेकर विभाग यात्रियों को इसके उपयोग के बारे में समझा रहा है. किसी बीमारी या आपात स्थिति होने पर कंडक्टर या सीनियर सिटीजन भी इसका उपयोग कर सकेंगे. बस में खिड़की की तरफ औसतन 12 पैनिक बटन लगाए गए हैं.
54 बसों में ही मिलेगी इसकी सुविधा
रोडवेज के भंडार निरीक्षक धनराज जांगिड़ ने की माने तो पाली डिपो की 54 की 54 बसों में पैनिक बटन का सिस्टम लगा दिया गया. यह सिस्टम शुरू हो चुका है. महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए तैयार करवाया. इसके अलावा रोडवेज डिपो की फ्लाइंग टीम की गाड़ी में बटन लगाए हैं. इसमें बात करे तो हर एक बस में औसतन 12 बटन है, जिसमें रात में हरी, लाल बत्ती जलती दिखाई देगी. कई बार उनके साथ आए बच्चे या अन्य यात्री इस बटन को दबा देते हैं. ऐसे में, टीम बस की लोकेशन ट्रेस कर पड़ताल में जुट जाती है. हालांकि कोई मामला नहीं होने पर यात्रियों से समझाइश की जाती है. यह पैनिक बटन बसों में खिड़की की तरफ लगाएं गए है. इसमें हर 2 से 5 सेकेंड में हरी और लाल रंग की बत्तियां जलती रहेगी.
महिलाओं को यह पैनिक बटन देगा राहत
महिलाओं को थोडी-सी असुरक्षा लगती है तो पैनिक बटन दबाते ही उनकी सुरक्षा के लिए सिस्टम काम करने लग जाएगा. इसमें महिलाओं के साथ मिस बिहेव, किसी को परेशान करना, यात्रियों की ओर से दुर्व्यवहार या कंडेक्टर की तरफ से मिस बिहेव या किसी भी प्रकार की असुरक्षा की बात हो तो महिला पैनिक बटन दबाकर मदद ले सकती हैं.
First Published :
January 22, 2025, 19:06 IST