Last Updated:January 22, 2025, 17:07 IST
Madhya Pradesh Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पैसों के लालच में अपने जिंदा दिव्यांग पति को मरा हुआ घोषित कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
हाइलाइट्स
- पत्नी ने पति को मृत घोषित कर विधवा पेंशन ली।
- पति ने कलेक्टर से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
- मामला जांच में, कलेक्टर ने सच्चाई की तह तक जाने की बात कही।
मध्य प्रदेश: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं जहां करवा चौथ जैसे व्रत रखती हैं, ताकि उनके सुहाग की लंबी उम्र हो. वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो रुपयों के लालच में अपने जिंदा पति को मुर्दा घोषित कर देती हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के दमोह से सामने आया है. यहां एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उसी पति ने किया, जिसे पत्नी ने मृत घोषित कर दिया था. आइए जानते हैं पूरा मामला…
करीब छह साल बाद सच आया सामने
अब पति ने ही अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की. दमोह के फुटेरा वार्ड नंबर चार के रहने वाले रिजवान खान ने अपनी पत्नी रिजवाना खान के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत दी. आरोप लगाया है कि पत्नी उन्हें मृत घोषित कर विधवा पेंशन ले रही है. उन्होंने बताया कि इस बारे में जब पता चला, तब उनका माथा ठनका कि उनकी पत्नी ने उन्हें जीते जी मरा घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब यह भी जानकारी हुई कि 2019 से रिजवाना विधवा पेंशन ले रही है.
2010 में हुई थी शादी
बता दें, विकलांग रिजवान और सागर जिले की रहने वाली रिजवाना की शादी साल 2010 में हुई थी. कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा. मगर समय बीतने के बाद दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगीं. इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. अदालत के आदेश पर खान अपनी बच्ची के भरण पोषण के लिए अपनी पत्नी को हर महीने एक हजार रुपये देते थे. इस बीच, शख्स को पता चला कि उसकी पत्नी उसे मरा हुआ घोषित करके विधवा पेंशन ले रही है. इसकी शिकायत कलेक्टर को दी और अनुरोध किया कि सख्त कार्रवाई की जाए. मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने सच्चाई की तह तक जाने की बात कही.
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
एक अधिकारी ने कहा, ‘मामला दस्तावेजों को लेकर है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच अनबन हुई और पत्नी मायके चली गई. बाद में महिला ने सारे दस्तावेजों को पिता के साथ जुड़वा करके अपने पति को मरा हुआ साबित कर दिया और विधवा पेंशन लेने लगी. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द सच्चाई सामने आएगी.’
First Published :
January 22, 2025, 17:07 IST
पत्नी पहुंची दफ्तर, बोली- साहब मेरे पति मर गए, फिर अकाउंट में आने लगे पैसे...