Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 17:14 IST
Satna News : सतना में किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही. प्रशासन ने निष्पक्ष वितरण का दावा किया है, लेकिन किसानों की समस्याएं अब भी बनी हुई हैं.
खाद के लिए तरसते किसान, वितरण केंद्रों पर दुर्व्यवहार के आरोप
सतना. सतना जिले में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी किसानों को एक बोरी खाद के लिए तरसना पड़ रहा है. किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार के बजाय आए दिन नई समस्याएं खड़ी हो रही हैं.
लोकल 18 की टीम ने सिविल लाइन पन्ना नाका के पास स्थित खाद वितरण केंद्र का जायजा लिया, जहां किसानों ने गंभीर आरोप लगाए. किसानों का कहना है कि केंद्रों पर उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है. कई किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी खाद वितरण पर्चियां बिना किसी कारण फाड़ दी जा रही हैं. ठेके पर खेती करने वाले किसानों को खाद देने से भी इनकार किया जा रहा है.
ठेकेदार किसानों के लिए चुनौती
ठेके पर खेती करने वाले किसानों का कहना है कि वे वर्षों से दूसरों की जमीन पर खेती कर रहे हैं, लेकिन खाद लेने के लिए उन्हें भूमि मालिक को केंद्र पर लाना पड़ता है, जो व्यावहारिक रूप से मुश्किल है. इस वजह से कई किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसल उत्पादन पर असर पड़ने का खतरा है.
डीएमओ ने दी सफाई
जब लोकल 18 ने इस मामले पर डीएमओ नेहा तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पर्चियों की रिपीटिंग रोकने के लिए उन्हें फाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि निष्पक्षता के साथ खाद वितरण हो रहा है और हर किसान को उचित मात्रा में खाद दी जा रही है. हालांकि, किसानों ने इन दावों को खारिज करते हुए अपनी समस्याएं दोहराईं.
फसल उत्पादन पर संकट
खाद की इस अव्यवस्था के चलते किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है. इससे उनकी फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. कई किसान इस अव्यवस्था के कारण निराश होकर घर लौटने को मजबूर हो गए. अब देखना यह होगा कि प्रशासन किसानों की इन समस्याओं का समाधान कब तक कर पाता है.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 17:14 IST
'फाड़ दिए पर्ची और बोले..' सतना में खाद के लिए जद्दोजहद; किसानों ने लगाए आरोप!