Agency:पीटीआई
Last Updated:January 22, 2025, 19:22 IST
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान क्या भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी में पाकिस्तान लिखा रहेगा. यह सारा विवाद बीसीसीआई के एक बयान से खत्म हो गया है.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान क्या भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी में पाकिस्तान लिखा रहेगा. क्या भारत ने इसका विरोध किया है और क्या पाकिस्तान ने इस बात पर आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है. यह सारा विवाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक बयान से खत्म हो गया है. बोर्ड ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी.
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होगी. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. इसलिए उसके मैच दुबई में होंगे.
देवजीत सैकिया ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा. अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.’
क्या रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे
देवजीत सैकिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों के फोटो शूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.’ आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटो शूट कराया जाता है. इसके अलावा सभी कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 19:22 IST