Agency:News18Hindi
Last Updated:January 22, 2025, 22:01 IST
पाकिस्तान के सबसे धनी हिन्दू दीपक पेरवानी भारत की तारीफ करके पाकिस्तानी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं. जानिये कौन हैं दीपक पेरवानी और उन्होंने ऐसा क्या कह दिया है जिसके बाद पाकिस्तान में उनक...और पढ़ें
नई दिल्ली. पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर और अभिनेता दीपक पेरवानी ने शो समथिंग हाउते में एक इंटरव्यू में कहा कि भारत पाकिस्तान से बेहतर कर रहा है, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एंकर आमना हैदर के साथ पाकिस्तान और भारत में जीवन की विपरीत वास्तविकताओं पर राय शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि भारत खुशी के पैमाने पर उच्च स्थान पर है, जिसका श्रेय भारतीय महिलाओं को मिलने वाली स्वतंत्रता को जाता है.
पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर ने कहा कि अगर आप भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोगों में तुलना करें और उनके जीवन को देखें, तो आपको भारतीयों की स्थिति बेहतर दिखेगी. वहां भरपूर खुशियां हैं. लोग हंसते हैं और अपना जीवन जीते हैं. महिलाएं सड़कों पर आजादी से चलती हैं, साइकिल और मोटरबाइक चलाती हैं. यहां तक कि रिक्शा चालक और कैब चालक भी UPI का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच आजादी, खुशी और बुनियादी ढांचे को लेकर बहुत से अंतर गिना दिए, जो पाकिस्तानी आवाम को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर दीपक पेरवानी की आलोचना होने लगी.
यह भी पढ़ें : एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले सफलता के राज; सिर्फ कड़ी मेहनत से नहीं, इस आदत ने दिलाई कामयाबी
कौन हैं दीपक पेरवानी
दीपक पेरवानी पाकिस्तान के सबसे अमीर हिन्दू हैं. वह फैशन डिजाइनर होने के साथ एक अभिनेता भी हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक मानने के लिए पाकिस्तान पूरी दुनिया में बदनाम है, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद कुछ हिंदू ऐसे भी हैं जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और अब पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैंः दीपक पेरवानी उनमें से एक हैं.
दीपक पेरवानी का जन्म साल 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में हुआ था. वो पाकिस्तान के हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने पाकिस्तान फैशन इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड जीते हैं. साल 2022 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये है. पेरवानी का नाम दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 22:01 IST