एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तीन बड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिली है। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन सिंगर सुगंधा मिश्रा और डांसर-प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया है। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए तीन नाम रेमो डिसूजा, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और राजपाल यादव को ईमेल के जरिए अलग-अलग दिनों में धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
कलाकारों को दी गई ये धमकी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भेजने वाले ने अपना नाम बिष्नु बताया। मेल में लिखा गया है, ''हम आपकी एक्टिविटी को मॉनिटर कर रहे हैं और आपकी नॉलेज में इस बात को डालना चाहते हैं कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। मेल में लिखा कि हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल और सीरियसनेस को ध्यान में रखते हुए आपको यह धमकी भेज रहे हैं। हम आपके पर्सनल जीवन को भी प्रभावित कर सकते है।''
8 घंटे के अंदर मांगा जवाब
मेल में आगे लिखा है कि आपको ध्यान दिला देते हैं कि अगले 8 घंटे के अंदर अगर आपने कोई सही कदम नहीं उठाया तो हमें कोई कदम उठाना पड़ेगा। सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे 'BISHNU' लिखा था। मेल में लिखा है, ''ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। विष्णु।''
तीनों कलाकारों को यह धमकी अलग अलग समय पर मिली इसके बाद कलाकारों में राजपाल यादव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
'पुष्पा 2' के डायरेक्टर के घर इनकम टैक्स का छापा, एयरपोर्ट पर ही पकड़े गए सुकुमार
इन दो महिलाओं ने बचाई सैफ अली खान की जान, अब एक्टर की बहन बोलीं- तुम दोनों गुमनाम हीरो हो