Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 22, 2025, 21:53 IST
Ambala News : अंबाला में हरियाणा का एकमात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क है, जिसमें उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित है. यह पार्क देशभक्ति को प्रबल करता है. 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर विशेष आयोजन होगा, जो लोगों को...और पढ़ें
स्वतंत्रता सेनानी की याद में बना ये पार्क, याद कर जागती है देश भक्ति की भावना
अंबाला. भारत की आजादी में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अहम भूमिका निभाई थी. उनमें से एक प्रमुख नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस का है. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है. इस दिन लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी अदम्य साहस और बलिदान को देश हमेशा नमन करता है.
हरियाणा के अंबाला जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एकमात्र पार्क बना हुआ है. इस पार्क में उनकी एक बड़ी प्रतिमा है, जिसे देखकर लोग गर्व महसूस करते हैं. यह पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और बच्चों के लिए झूलों और बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.
हरियाणा का एकमात्र नेताजी के नाम पर पार्क
यह पार्क हरियाणा में ऐसा एकमात्र स्थान है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर आधारित है. इसका शुभारंभ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया था. यहां आने वाले लोगों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है. लोकल 18 से बातचीत में अंबाला के निवासी करण ने बताया कि यह पार्क हरियाणा में अनोखा है. नेताजी की प्रतिमा देखकर उन्हें गर्व महसूस होता है और देशभक्ति की भावना प्रबल होती है.
छात्र अभिषेक की राय
ऋषिकेश के रहने वाले और अंबाला में पढ़ाई कर रहे अभिषेक ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का इतिहास प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि जब भी वह पार्क में जाते हैं, नेताजी की प्रतिमा देखकर देश के प्रति उनके समर्पण को याद करते हैं.
नेताजी की जयंती पर आयोजन
अभिषेक और करण ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. इस आयोजन से लोगों को नेताजी के बलिदान और योगदान की प्रेरणा मिलेगी. नेताजी की प्रतिमा देखकर हर व्यक्ति गर्व से भर जाता है और देशभक्ति का जज्बा महसूस करता है.
First Published :
January 22, 2025, 21:53 IST