Agency:पीटीआई
Last Updated:January 22, 2025, 21:54 IST
Kolkata Metro News: कोलकाता मेट्रो ट्रेन हर दिन हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब बड़ा फैसला लिया गया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लोगों के लिए अच्छी खबर है. कोलकाता मेट्रो ट्रेन से रोजाना बड़ी तादाद में लोग यात्रा करते हैं. खासकर ऑफिस ऑवर में तो काफी भीड़-भाड़ रहती है. पर्व-त्योहारों के मौके पर तो यात्रियों का दबाव काफी बढ़ जाता है. ऐसे में मेट्रो ट्रेन अतिरिक्त फेरे लगाती है. अब मेट्रो की ग्रीन लाइन-2 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस रूट पर सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए भी गुड न्यूज है. कोलकाता मेट्रो ने अपनी सेवाओं में इजाफा करने का फैसला लिया है. इससे हजारों लोगों को फायदा होगा.
सियालदह और एस्प्लानेड के बीच पश्चिमी सुरंग के पहले ट्रायल रन की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद मेट्रो रेलवे कोलकाता ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है. इसके मुताबिक हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों के बीच ग्रीन लाइन-2 पर सेवाएं 23 जनवरी से बढ़ाई जाएंगी ताकि, यात्रियों को लाभ हो. मेट्रो रेलवे कोलकाता के अनुसार, गुरुवार से इस खंड पर सप्ताह के दिनों में 114 सेवाओं के बजाय 130 सेवाएं ऑपरेट की जाएंगी.
नोट कर लें टाइमिंग
कोलकाता मेट्रो की सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों पर सुबह 7 बजे से रात 9:45 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. पीक ऑवर्स (सुबह 9 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से 8 बजे) के दौरान ट्रेनें 12 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. गैर-पीक ऑवर्स में ट्रेनें पूर्वी और पश्चिमी सुरंगों में 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. गुरुवार से सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों पर शुरू और समाप्त होंगी.
वीकेंड पर खास इंतजाम
रविवार को हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों के बीच ग्रीन लाइन-2 पर 46 सेवाओं के बजाय 62 सेवाएं संचालित होंगी, जो दोपहर 2:15 बजे से रात 9:45 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. मेट्रो रेलवे ने नवंबर 2024 से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड खंड पर समय-सारणी में संशोधन और बदलाव किया था.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
January 22, 2025, 21:54 IST