Last Updated:January 22, 2025, 21:59 IST
IND vs ENG 1st T20: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर साल की पहली जीत दर्ज की. भारतीय जीत के 3 हीरो अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक शर्मा ने 34...और पढ़ें
नई दिल्ली. नए कप्तान की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम ने कोलकाता में एकदम नया रंग दिखाया और अपने फैंस को वह खुशी दी जिसका दो महीने से इंतजार था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया. यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की 2025 में पहली जीत जीत भी है. भारत ने इससे पहले आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में पर्थ में जीता था. भारत को पर्थ के बाद अगली जीत के लिए 58 दिन इंतजार करना पड़ा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका फैसला रंग लाया और अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को चलता कर दिया. अर्शदीप सिंह ने अपने अगले ओवर में बेन डकेट को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह वे भारत की ओर से सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए.
अर्शदीप सिंह ने जो दबाव बनाया, भारत के दूसरे गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के आठवें ओवर में हैरी ब्रूक (17) और लियाम लिवंग्स्टन (0) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन कर दिया. इस दबाव में भी इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने अच्छी पारी खेली और 68 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे.
25 रन के लिए गंवाए 5 विकेट
इंग्लैंड ने दबाव के बावजूद एक समय 5 विकेट पर 95 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि वह 150 का स्कोर बना लेगा. लेकिन हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 132 रन पर ऑलआउट होने को मजबूर कर दिया. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट के साथ भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
संजू-अभिषेक ने दी अच्छी शुरुआत
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने 4.2 ओवर में 41 रन की ओपनिंग साझेदारी की. संजू सैमसन (20 गेंद में 26 रन) अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) भी जल्दी पैवेलियन लौट गए लेकिन अभिषेक ने ऐसी गलती नहीं की.
अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन बनाए
बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को जीत के करीब पहुंचाया. अभिषेक जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 125 रन हो चुका था. उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने भारत को आसानी से लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. भारत ने यह मैच 12.5 ओवर में यानी 43 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 21:59 IST