Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 19:28 IST
Ajab-Gajab News: गोड्डा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यह मामला जिले भर मे...और पढ़ें
नवजातों की तस्वीर
गोड्डा. गोड्डा के राजाभिट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. जहां बीते दिन की एक पहाड़ीन महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है. जिनमें 2 लडका और एक लड़की शामिल हैं. यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्टर के मुताबिक जच्चा और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. ग्रामीण और रिश्तेदार दंपती को बधाई दे रहे हैं.
दरअसल, कटालपहाड़ गांव निवासी रंजीत पहाड़िया की पत्नी गांगी पहाड़ीन को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे राजाभिट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. शाम को डॉक्टर ने महिला का सामान्य प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने तीन बच्चे को जन्म दिया. एक साथ तीन बच्चों का जन्म कराना वहां के डॉक्टरों के लिए पहला अनुभव था. हालांकि सब कुछ अच्छे से हो गया और इस असाधारण घटना का सूचना इलाके में तेजी से फैली. जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया.
कुदरत का करिश्मा
रंजीत पहाड़िया ने बताया कि इस प्रसव के बाद उसकी पत्नी गांगी पहली बार मां बनी है. परिवार को जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके घर में अनोखी घटना होने वाली है. कुदरत का अजीब करिश्मा है. एक बच्चे की लालसा थी. प्रभु ने एक साथ तीन बच्चों से नवाजा है.
मेरे करियर पहला केस- डॉ.
वहीं, राजाभिट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रजनीश कुमार और डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके करियर का पहला केस है. जब उनकी देखरेख में कोई महिला एक साथ तीन बच्चे को जन्म दी है. तीनों बच्चों का सामान्य प्रसव हुआ है. जच्चा और बच्चे स्वस्थ हैं.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 19:28 IST