Last Updated:January 22, 2025, 22:29 IST
Shamli News : यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार 36 घंटे जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद शहीद हो गए. सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में सोमवार रात कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का एनकाउंटर किया था. मुठभेड़ में उनके पेट मे...और पढ़ें
शामली. शामली जनपद में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में STF मेरठ को लीड कर रहे जाबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए थे. हरियाणा के करनाल हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया था, जहां से उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत हो गई. इस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ की टीम ने चार बदमाशों को मार गिराया था. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में सर्जरी की गई. गोली लगने से उनके लिवर, गाल ब्लेडर और पेट में खून की बड़ी नस में चोटें बहुत गंभीर थीं. लिवर छलनी हो गया था. 36 घंटे जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत हो गई. शामली एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है. इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार गांव में होगा.
इंस्पेक्टर सुनील की शहादत पर शामली पुलिस महकमा और STF मेरठ की टीम मे शोक की लहर दौड़ पड़ी. सुनील कुमार के नेतृत्व में STF मेरठ मिशन को लीड कर रही थी. शामली जनपद के झींझाना थाना क्षेत्र के बिडोली हरियाणा बॉर्डर पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई. एसटीएफ मेरठ ने बड़ी बहादुरी से बदमाशों का सामना किया. दोनों और से करीब 30 मिनट तक गोलियां चलीं. बहादुरी का परिचय देते हुए शामली पुलिस और STF टीम ने 4 बदमाशों को ढेर कर दिया. मारे गए बदमाशों मे अरशद, मंजीत, संदीप और एक अज्ञात बदमाश शामिल थे. मारे गए सभी बदमाश कुख्यात बदमाश मुकीन काला, मुस्तफा उर्फ कग्गा के गैंग को चला रहे थे. बदमाश अरशद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
सभी बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मारे गए सभी बदमाशों पर लूट, हत्या, रंगदारी, डकैती की घटनाओ को अंजाम देते थे जिन्हे एनकाउंटर मे ढेर कर दिया था. STF मेरठ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है. सुनील कुमार को मेदांता हॉस्पिटल मे उपचार के लिए भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि उनके पेट में दो गोलियां लगी थीं.
इंस्पेक्टर सुनील मेरठ में इंचौली के मसूरी गांव के रहने वाले थे. उनके बड़े भाई अनिल काकरान गांव में खेती करते हैं. 1 सितंबर, 1990 को यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिवार में पत्नी मुनेश, बेटा मंजीत उर्फ मोनू, और बेटी नेहा हैं. 2009 में उन्होंने STF जॉइन की थी.
Location :
Shamli,Muzaffarnagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 22:25 IST
यूपी STF इंस्पेक्टर ने किया बदमाशों का पीछा, हुआ कुछ ऐसा, रो पड़ा पूरा महकमा