Last Updated:January 22, 2025, 19:29 IST
Haryana Board Exam Date Sheet : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा नौ और 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. सालाना परीक्षा सुबह की शिफ्ट में होगी. यह 15 मार्च तक चलेगी.
Haryana Board Exam Date Sheet : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा नौ और 11वीं की वार्षिक परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. हरियाणा बोर्ड नौवीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2025 तक चलेगी. जबकि, हरियाणा बोर्ड 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह साढ़े 8 बजे से 11:30 बजे तक या 11 बजे तक होगी.
हरियाणा बोर्ड नौवीं की परीक्षा में पहला पेपर हिंदी का और आखिरी पेपर संस्कृत व्याकरण का होगा. वहीं, 11वीं की परीक्षा में पहला पेपर
इंग्लिश कोर और इंग्लिश इलेक्टिव का होगा. वहीं आखिरी पेपर संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (आर्ष पद्धति गुरुकुल) और संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की होगी.
HBSE Board Exam Date Scheet : नौवीं परीक्षा का टाइम टेबल
18 फरवरी- हिंदी
20 फरवरी- सोशल साइंस
22 फरवरी- इंग्लिश
25 फरवरी- मैथमेटिक्स
28 फरवरी- साइंस
04 मार्च- संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन, म्युजिक, डांस, एनिमल हस्बैंडरी, रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, ऑटोमेटिव, IT-ITES, ब्यूटी एंड वेलनेस, फिजिकल एजुकेशन आदि
05 मार्च- पंजाबी व आईटी
07 मार्च- संस्कृत साहित्य
10 मार्च- संस्कृत व्याकरण
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 19:29 IST