Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 19:13 IST
Anant Singh News: बिहार के पटना जिले के बाढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहां मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग हुई है. जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, इसी दौरान उन पर हमला ...और पढ़ें
पटना. बाढ़ अनुमंडल के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह समर्थक और सोनू-मोनू गैंग में जमकर फायरिंग हुई है. बताया जाता है कि इस फायरिंग में के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. पूर्व विधायक अनंत सिंह आज नौरंगा जलालपुर के दौरे पर थे. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
बताया जाता है नौरंगा जलालपुर गांव में एक दबंग के द्वारा एक घर में ताला लगा दिया गया था. इसी को लेकर पूर्व विधायक अनत सिंह गांव पहुचे थे. फिलहाल गांव में भारी तनाव है. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. इस गोलीबारी में छोटे सरकार भी बाल बाल बच गए हैं. वर्तमान में गांव में भारी तनाव है और कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है.
गोलीबारी की घटना से कुछ समय तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था. फायरिंग करने का आरोप सोनू मोनू गिरोह पर लगा है. घटना के बाद मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंची और मामले को नियंत्रण में किया. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक गांव के लोगों के शिकायतों के निराकरण के लिए पहुंचे थे. वहां वह लोगों की बात सुन रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि विधायक के काफिले पर गोलीबारी की गई थी. दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. जानकारी के अनुसार कुल 60 से 70 राउंड फायरिंग की आशंका है.
कहा जा रहा है कि अनंत सिंह के काफिले पर गोली चलाने वाले सोनू मोनू गिरोह के लोग थे. घटना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और वहां दलबल के साथ कैंप की हुई है. बाढ़ के एएसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि इसके बाद आनंद सिंह का काफिला वहां से सुरक्षित चला गया.
First Published :
January 22, 2025, 19:13 IST