Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 22, 2025, 19:24 IST
National Games 2025: अल्मोड़ा की जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने लोकल 18 को बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासन की प्रतियोगिताएं होंगी. 31 जनवरी से 4 फरवरी तक सभी मुकाबले होंगे. अलग-अ...और पढ़ें
नेशनल गेम्स की योग प्रतियोगिताएं अल्मोड़ा में होंगी.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों (National Games 2025) की मेजबानी का मौका मिला है. नेशनल गेम्स को लेकर राज्य में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे. इससे पहले राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में भ्रमण कर चुकी है. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा. पहली बार नेशनल गेम्स में योग को भी शामिल किया गया है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर अल्मोड़ा में योगासन का इवेंट होने जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं.
अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग से जुड़े मुकाबले होंगे. एथलीट्स यहां पहुंचेंगे और योगासन की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे. इसको लेकर लोकल 18 संवाददाता ने अल्मोड़ा की जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासन की प्रतियोगिताएं होनी हैं. 31 जनवरी से 4 फरवरी तक सभी मुकाबले होंगे. विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी अल्मोड़ा पहुंचेंगे. कुल 272 योग एथलीट यहां आएंगे. 136 लड़के और 136 लड़कियां इसमें प्रतिभाग करेंगे. टेक्निकल टीम और वॉलंटियर्स भी शामिल रहेंगे. योग प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. स्टेडियम को वॉल पेंटिंग और लोककला ऐपण से सजाया जा रहा है. साथ ही दीवारों पर योगासन के चित्र भी उकेरे गए हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं.
तैयारियों में जुटे अल्मोड़ा के खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि अल्मोड़ा जनपद में योगासन की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं. इसको लेकर शासन-प्रशासन और खेल विभाग लगातार इस पर काम कर रहा है. योग प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. खिलाड़ी सुबह-शाम आकर यहां पर अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. बताते चलें कि उत्तराखंड के जिन शहरों में नेशनल गेम्स होने हैं, उन सभी को खूब सजाया-संवारा जा रहा है. दीवारें उत्तराखंड की लोककला ऐपण से सज रही हैं. वहीं शहरों में सौंदर्यीकरण को लेकर तमाम कार्य जारी हैं, जिन्हें 28 जनवरी से पहले पूरा किया जाना है.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 22, 2025, 19:24 IST
अल्मोड़ा में होगा योग का महामुकाबला, देशभर के 272 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा