Agency:News18India
Last Updated:January 22, 2025, 17:03 IST
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज होगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम इस बात के लिए सतर्क हैं. वे भारत दौरे को एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाना है. मैक्कुलम के लिए यह मैदान घरेलू मैदान जैसा भी है क्योंकि वे यहां ना सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं, बल्कि इस आईपीएल टीम के कोच भी रह चुके हैं. पहले टी20 मैच से पहले ब्रेंडन मैक्कुलम नेकहा, ‘मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है. हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ‘सतर्क शैली’ की क्रिकेट खेलेगी. यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी. हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है.”
मैक्कुलम ने आगे कहा, ‘आप हर मैच नहीं जीतेंगे. लेकिन हम काफी प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं. हमारे ड्रेसिंग में बातें एकदम अलग होती हैं. यह जीत-हार से ज्यादा अच्छा खेलने के बारे में है. हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. हमारी जिम्मेदारी इनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने, सबको एक साथ लाने और सही स्किल्स खोजने की है. हमारे पास बेहतरीन बैटर, स्पिनर और पेसर हैं. बस अब इनको सही से इस्तेमाल करना है.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 17:03 IST