Last Updated:January 22, 2025, 18:52 IST
Ground Report: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सन 2013 में शहर के गौरव पथ के पास स्थित लॉन टेनिस कोर्ट को बनाया गया था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते इसकी स्थिति अब बदहाल है. खिलाड़ियों को इसका लाभ भी नहीं मिल प...और पढ़ें
लॉन टेनिस कोर्ट
राजनांदगांव:- राजनांदगांव शहर के गौरव पथ के पास स्थित लॉन टेनिस कोर्ट को लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था, ताकि खिलाड़ियों को इससे लाभ मिल सके. लेकिन अब देखभाल सही न होने से इसकी स्थिति बदहाल है. यहां कोर्ट उखड़ रही है, साथ ही लगाया गया नेट भी खराब हो गया है. प्रशासनिक उदासीनता, देखरेख और मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इसकी सुविधा भी लोगों को नहीं मिल रही है.
खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सुविधा
आपको बता दें, कि गौरव पथ के पास लाखों रुपए खर्च कर जिला प्रशासन के द्वारा लॉन टेनिस कोर्ट बनाया गया है, लेकिन देखरेख के अभाव और मेंटेनेंस नहीं होने के कारण अब यह कोर्ट बदहाली की स्थिति में है. कई जगह से कोर्ट उखड़ने लगी है, इसके साथ ही वहां लगाया नेट भी पूरी तरीके से खराब हो गया है. खिलाड़ी भी अब यहां नहीं पहुंच रहे हैं. आपको ये भी बता दें, कि इसे शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के अंदर बनाया गया है, लेकिन खिलाड़ी इसकी सुविधा नहीं ले पा रहे हैं.
वर्ष 2013 में किया गया था निर्माण
इस लॉन टेनिस कोर्ट को सन 2013 में तैयार किया गया था, जिससे लॉन टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों को इसका लाभ मिले. लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते इसकी स्थित बदहाल है.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 22, 2025, 18:52 IST
राजनांदगांव में लॉन टेनिस कोर्ट की स्थित है बदहाल! प्रशासन का नहीं है ध्यान