Buxar News
बक्सर:- जिले में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बाल विवाह रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है. इटाढ़ी निवासी हनुमान प्रसाद की बेटी का 2 वर्ष पूर्व बाल विवाह रोका गया था, अब 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उन्हें अनुमंडल प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सहायता प्रदान की गई.
सहायता में मिली इतनी राशि
दरअसल, हनुमान प्रसाद की बेटी को अनुमंडल कार्यालय द्वारा 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, जबकि रेडक्रॉस सोसाइटी ने 5100 रुपये की नकद मदद प्रदान की. इसके अलावा दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री जैसे 2 सेट बर्तन, 15 साड़ियां, 2 धोती, 2 मच्छरदानी, प्रेस, हाइजीन किट आदि भी प्रदान किए गए. रेडक्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने यह सहायता प्रदान की.
ये भी पढ़ें:- आरोपी को पकड़ने गोपालगंज पुलिस पहुंची UP, तोड़ लाई खिड़की-दरवाजा, पूरा मामला जान आप भी कहेंगे- वाह!
बाल विवाह रोकथाम पर कड़ी चेतावनी
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का विवाह कराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य पर भी गहरा प्रभाव डालता है.
रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने घोषणा किया कि बाल विवाह के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी गरीब और निसहाय परिवारों के बच्चों को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर उनकी शादी में सहायता प्रदान करेगी. यह पहल बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Tags: Bihar News, Buxar news, Child marriage, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:38 IST