नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौर की शुरुआती जीत से की है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट पिंक बॉल से डे नाइट खेला जाएगा. हालांकि गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान बदल जाएगा. रोहित शर्मा की इस टेस्ट में कप्तान के तौर पर वापसी होगी. पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. पितृत्व अवकाश के बाद रोहित हाल में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जहां वह टीम के साथ प्रैक्टिस में जुट गए हैं.
दूसरे टेस्ट मैच के समय में भी बदलाव हुआ है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रहा था लेकिन एडिलेड टेस्ट की टाइमिंग अलग है. एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे होगा. यानी इस टेस्ट का लुत्फ उठाने के लिए फैंस को अपनी नींद नहीं खराब करनी पड़ेगी.
टीम इंडिया 3 डे नाइट टेस्ट जीत चुकी है
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने अभी तक 4 डे नाइट टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम इससे पहले एडिलेड में मेजबान टीम के साथ पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेल चुकी है जहां उसे 8 विकेट से हार मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं जहां उसे सिर्फ एक में हार मिली है.
जायसवाल और कोहली ने ने जड़े शतक
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी वहीं केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की और 8 विकेट लेकर चमक बिखेरी. बुमराह की कप्तानी में भारत की यह दो टेस्ट में पहली जीत थी.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:31 IST