Last Updated:January 18, 2025, 23:31 IST
Encroachment Drive: भरतपुर के बयाना कस्बे के बाजारों में अतिक्रमण के कारण लंबे समय से राहगीरों और वाहन चालकों को जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर...और पढ़ें
बाजार में अतिक्रमण हटता प्रशासन
भरतपुर. भरतपुर के बयाना कस्बे के बाजारों में अतिक्रमण के कारण लंबे समय से राहगीरों और वाहन चालकों को जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल की. इस अभियान के दौरान कई दुकानदारों द्वारा सड़क सीमा में रखे तख्त हॉर्डिंग्स और अन्य सामान को हटाया गया.
दुकानदारों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई का नेतृत्व डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ नगर पालिका ईओ अंकुर जैन, तहसीलदार वैशाली धाकड़, नायब तहसीलदार बाबूलाल गुर्जर और अन्य अधिकारियों ने किया. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ ने लोकल 18 को बताया कि हमारी टीम ने गांधी चौक, छोटा बाजार, सर्राफा मार्केट, जवाहर चौक, महादेव गली, आजाद मंडी, गुरुद्वारा रोड और अन्य व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जैसे ही प्रशासन की टीम बाजारों में पहुंची दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
कई दुकानदारों ने तुरंत अपने सामान को सड़क से हटाया प्रशासन की सख्ती के चलते विरोध करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई और कुछ सामान जब्त भी किया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने बाजारों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उनका कहना था कि दिन के समय नो एंट्री सिस्टम लागू किया जाए ताकि बाजारों में जाम की स्थिति न बने. साथ ही फलों की रेहड़ियां सड़क के बजाय किनारे लगाने की सलाह दी गई. नगर पालिका ईओ अंकुर जैन ने दुकानदारों से प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने की अपील की.
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने से न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि बाजार का सौंदर्यीकरण भी होगा. प्रशासन ने दुकानदारों को स्वेच्छा से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है. भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस कदम से बाजारों में आवागमन सुचारू होने और राहगीरों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस अभियान से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह कार्रवाई न केवल बयाना कस्बे की व्यवस्था को दुरुस्त करेगी बल्कि नागरिकों को भी राहत प्रदान करेगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 23:31 IST