बाइक को समझ लिया इनोवा...सवार हो 1,2,3 नहीं बल्कि पति-पत्नी समेत 8 लोग! वीडियो वायरल
बाइक सवार
शाहजहांपुर: इन दिनों यातायात माह चल रहा है. इस दौरान एक तरह जहां यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है वहीं ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी चल रही है. इन सब के बीच शाहजहांपुर से एक बाइक सवार परिवार का वीडियो इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहजहांपुर में ट्रैफिक पुलिस को एक ऐसा बाइक सवार मिला जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में पड़ गया. बाइक पर एक नहीं बल्कि परिवार के आठ लोग सवार थे. जिन्हें देखकर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर भी कार्रवाई करने के बजाय उसे जागरूक करता नजर आए.
वायरल वीडियो में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने एक-एक करके जब गिनती की तो बाइक पर एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत 8 लोग सवार थे. आमतौर पर एक बाइक पर तीन सवारी होने पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर देती है. थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई घाट मेला चल रहा है. मेले को लेकर रूट डायवर्ट भी किया गया है. ऐसे में यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन के दौरान टीएसआई समेत पुलिसकर्मी तैनात थे. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र पटेल ने बाइक पर 8 लोगों को बैठे देखा तो उसने बाइक सवार को पहले तो हेलमेट लगाने की हिदायत दी. इसके बाद उसे इस बात को लेकर जागरूक किया कि अगर उसके साथ कोई दुर्घटना हो गई तो उसके पूरे परिवार को नुकसान पहुंच सकता है.
हिदायत दे कर छोड़ा
बाइक पर परिवार के 8 लोगों को सवार होता देख मौके पर भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाते नजर आए. लेकिन ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देते हुए उसे आगे जाने दिया. बाइक पर सवार 8 लोगों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:49 IST