Vandre East Election Results Live: बांद्रा ईस्ट में क्या फिर जीतेंगे जीशान सिद्दीकी, जानें क्या है इस सीट का इतिहास

3 hours ago 1
Vandre East assembly election result 2024 live updates maharashtra vidhansabha party wise leading tr- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वांद्रे ईस्ट में क्या फिर जीतेंगे जीशान सिद्दीकी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया गया। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाराष्ट्र की कई सीटों पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। उनमें से ही एक हॉट सीट है बांद्रा पूर्व की सीट। महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक सीट बांद्रा पूर्व की सीट पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल इस सीट से एनसीपी ने जीशान सिद्दीकी को, एमएनएस ने तृप्ति बाला सावंत को और शिवसेना यूबीटी ने वरुण सरदेसाई को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बीते दिनों बांदा पश्चिम के पूर्व विधायक और जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीट पर जीशान सिद्दीकी को वोटों में फायदा देखने को मिल सकता है। 

वोटों का समीकरण?

वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर करीब 38 फीसदी मराठी, 33 फीसदी मुस्लिम, 10 फीसदी दलित व शेष 19 फीसदी अन्य प्रांतों से आए हुए वोटर हैं। आगमृामी चुनाव में वांद्रे ईस्ट सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसमें से 5 उम्मीदवार मुस्लिम समाज से हैं। यहां वरुण, जीशान और तृप्ति के अलावा कुछ अन्य स्थानीय उम्मीदवार भी हैं जो कि अपने क्षेत्र और समाज में अच्छा प्रभाव रखते हैं। बता दें कि वंचित बहुजन अघाड़ी ने प्रतीक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महमूद देशमुख, शब्बीर अब्दुल रहमान शेख, गणपत गांवकर शामिल हैं। ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

बांद्रा पूर्व सीट का इतिहास?

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीशान सिद्दीकी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। जीशान सिद्दीकी को इस दौरान 38,337 वोट मिले थे। वहीं शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को 32,547 वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस के उम्मीदवार अखिल अनील छित्रे को 10,683 और एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम कुरेशी को 12,594 वोट मिले थे। वहीं साल 2015 में हुए उप चुनाव में शिवसेना के टिकट पर तृप्ति प्रकाश सावंत ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 52,711 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार नारायन टाटू राने को 33,703 वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिवसेना के टिकट पर प्रकाश वसंत सावंत ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 41,388 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्णा ढोंढू पारकर को 25,791 वोट मिले थे।

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article