Bageshwar News: शाबाश कल्पेश! राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए हुआ चयन, CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
/
/
/
Bageshwar News: शाबाश कल्पेश! राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए हुआ चयन, CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले कल्पेश उपाध्याय (13) ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. उनका राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए चयन हुआ है. उनके चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य मंत्रियों ने खुशी जताई है. वर्तमान में वह देहरादून में रहकर पिस्टल शूटिंग का अभ्यास करते हैं. इससे पहले वह कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं और कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इस बार कल्पेश को राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा.
कल्पेश के पिता पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि बिहार के नालंदा जिले में कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में हुई 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक प्राप्त किए. जिसके बाद उनका राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है. अब कल्पेश दिसंबर माह में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी कल्पेश का शानदार खेल जारी रहा, तो वह अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए भारतीय खिलाड़ियों के होने वाले ट्रायल में भाग ले सकेंगे. पिछले साल भी उन्हें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित किया था, लेकिन वह मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गए थे.
भतौड़ा गांव के रहने वाले हैं कल्पेश उपाध्याय
वर्तमान में देहरादून रहने वाले 13 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय मूल रूप से बागेश्वर के भतौड़ा गांव निवासी हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र से शूटिंग शुरू कर दी थी. उनकी पिस्टल शूटिंग के खेल में रुचि और प्रदर्शन को देखते हुए परिजनों ने उन्हें अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए घर पर ही ओलंपिक स्टैंडर्ड की शूटिंग रेंज विश्वस्तरीय शूटिंग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बनाया, जिसे उनके 9वें जन्मदिन पर उन्हें उपहार के रूप में दिया गया. कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पद्मश्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी. वर्तमान में कल्पेश BSF की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के दिशा-निर्देशन में अपनी शूटिंग प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं.
Tags: Bageshwar News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 23:53 IST