देवघर: देश भर में शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं, शादियों में तरह-तरह की घटनाएं भी सुनने-देखने को मिल रही हैं. वहीं, देवघर में हुई एक शादी ने भी लोगों को चौंका दिया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में हुई ये शादी चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, यहां प्यार का मामला था और दुल्हन खुद सरहद पार कर दुल्हन के पास पहुंची थी. मंदिर में हुई शादी में दूल्हा तो देवघर का था, लेकिन दुल्हन रूस से आई थी.
दूल्हे के जीजा डॉ. अखिल आनंद ने बताया कि दूल्हे का नाम राहुल है. वह देवघर प्रखंड के सिंहजोड़ी गांव का रहने वाला है. वहीं, दुल्हन का नाम सेनिया है. वह रूस के मास्को की रहने वाली है. राहुल रशिया में इंडियन एंबेसी में पोस्टेड थे. वहीं, 1 साल पहले इन दोनों की मुलाकात हुई और मुलाकात प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी का फैसला किया. पहले कोर्ट मैरिज हुई और फिर आज हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बाबा मंदिर परिसर में शादी हुई.
वहीं, दुल्हन सेनिया ने बताया, उन्हें भारत शुरू से ही बेहद पसंद है. भारतीय संस्कृति और धर्म के विषय में सिर्फ किताबों में ही पढ़ा था. लेकिन, आज शादी के दौरान इस संस्कृति में ढलने का मौका मिला. यहां के रीति रिवाज को देखकर बहुत सुखद अनुभूति का एहसास हो रहा है. वहीं, सेनिया संग उनकी दोस्त डैनी भी शादी में शामिल होने के लिए आई हैं और हिंदू रीति रिवाज एवं संस्कृति देखकर बेहद प्रसन्न हैं.