Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 16:52 IST
Pilibit News : जुलाई-2024 की शुरुआत से ही पीलीभीत में भारी बरसात देखने को मिल रही थी. 7 जुलाई 2024 की रात बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इस कारण सड़कों की हालात खराब हो गई थी. लेकिन 7 महीने बीत जाने के बा...और पढ़ें
पीलीभीत : बीते साल पीलीभीत में भारी बारिश में चलते बड़ी नदियों से लेकर स्थानीय नालों ने विकराल रूप ले लिया था. भीषण बाढ़ के कारण पीलीभीत जिले के तमाम रेलवे ट्रैक अस्त-व्यस्त हो गए थे. जुलाई 2024 में शाहगंज स्टेशन और संडई हॉल्ट के बीच बहने वाले सकरिया नाले के उफनने से पुलिया पानी में बह गई थी. इससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. कुछ ही दिनों के भीतर रेलवे ट्रैकों को दुरुस्त कर लिया था, लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी सड़कों का हाल जस के तस बना हुआ है. इन सड़कों पर मिट्टी डाल कर जुगाड़ के जरिए गाड़ियों को निकाला जा रहा है.
दरअसल, बीते साल जुलाई महीने की शुरुआत से ही पीलीभीत में भारी बरसात देखने को मिल रही थी. 7 जुलाई 2024 की रात बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया था. ज़िलेभर से गुजरने वाली बड़ी से लेकर छोटी नदियां उफान पर थी ऐसे में तेज बरसात ने पूरे ज़िले में बाढ़ के आसार बना दिए थे. 8 जुलाई 2024 की सुबह तमाम इलाकों से सड़कों के कटने व रेलवे ट्रैक के बहने की खबरें सामने आई थी.सड़कों में सबसे अधिक पीलीभीत-माधोटांडा व कलीनगर-पूरनपुर रोड क्षतिग्रस्त हुई थी. रेलवे ने तो कुछ समय में ही गंभीरता बरतते हुए रेल मार्गों को दुरुस्त कर लिया लेकिन लोक निर्माण विभाग के लचर सिस्टम के बलबूते अधिकांश सड़कों का हाल जस का तस है.
जुगाड़ के भरोसे राहगीरों की सुरक्षा
अगर पीलीभीत माधोटांडा सड़क की बात करें तो मार्ग पर स्थित जमुनिया कस्बे के दोनो ओर से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस पर मिट्टी डाल कर अस्थाई तौर से गाड़ियों को निकाला जा रहा है. कमोबेश यही हाल कलीनगर पूरनपुर मार्ग का है. विभागीय सूत्रों की मानें तो इन सड़कों पर मरम्मत कार्य के लिए भेजा प्रस्ताव शासन के स्तर पर अटका हुआ है. ऐसे में बाढ़ के 7 महीने बीत जाने के बाद भी इन सड़कों से गुजर रहे राहगीरों की सुरक्षा जुगाड़ के भरोसे है.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 16:52 IST
बाढ़ के 6 महीने बाद पीलीभीत में सड़कें बदहाल,जुगाड़ के भरोसे राहगीरों की सुरक्षा