औरंगाबाद में पत्थर पर चोट करने से निकलती है आवाज
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में एक ऐसा पहाड़ है, जिसकी ध्वनि सुनने के लिए प्रदेश भर से हजारों लोग यहां आते हैं. जी हां, जिले के पवई गांव में पहाड़ी श्रृंखलाओं से घिरे यह झुनझुनवां पहाड़ बोलता है. इसकी आवाज आने वाले आगंतुक पर्यटकों को आकर्षित करती है. बता दें कि पहाड़ी श्रृंखलाओं के बीच बसा ये गांव अपनी मनोरम खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
ऐसे में इस पहाड़ के निचले सतह पर स्थित ये पत्थर का एक बड़ा सा टुकड़ा इस क्षेत्र की ख्याति प्रदेश भर में बनाए हुए है. गांव के ग्रामीण शंकर यादव ने बताया कि इस टुकड़े पर पत्थर से प्रहार करने से मेटल की आवाज़ आती है. मानो इस पत्थर के भीतर कोई कीमती धातु छिपी हुई है. इस मेटल की आवाज़ से ही यहां के लोगों ने इसे झुनझुनवा पहाड़ नाम दे दिया.
खजाना के लालच में हो चुकी है चोरी की कोशिश
ग्रामीण बताते हैं कि सैकड़ों साल से स्थित इस पत्थर की ख़ासियत के बारे में जब लोगों को पता चला तो कुछ लोगों ने लालच में आकर इस पत्थर के टुकड़े कर चोरी करने का प्रयास भी किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और तब से इस गांव के लोगों के संरक्षण में ही ये पत्थर है. इस बड़े पत्थर से ध्वनि कैसे निकलती है, यह एक रहस्य है और इसी वजह को जानने कि कोशिश कई दशकों से की जा रही है. वहीं अभी तक पुरातत्ववेताओं, वैज्ञानिकों ने ये पता नहीं लगाया कि इसमें से मेटल की आवाज़ कैसे आती है.
नव वर्ष पर पहुंचते हैं हजारों पर्यटक
बता दें कि औरंगाबाद जिले का यह जगह बड़ा पिकनिक स्पॉट है. नव वर्ष के अवसर पर हजारों लोग प्रदेश के कोने-कोने से यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. वहीं इसकी मनोरम दृश्य को निहारते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पर्यटकों के आने से यहां पर व्यापार भी बढ़ता है. जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से झुनझुनवा पहाड़ के आस-पास पार्क बनाया जाएगा.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:36 IST