नई दिल्ली. भारत में गुरुवार अलसुबह जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में होंगे, उस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टेस्ट मैच में दो-दो हाथ कर रहे होंगे. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिहाज से बेहद अहम है. न्यूजीलैंड की टीम कुछ दिन पहले ही भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप कर स्वदेश लौटी है. अब अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ भी वाइट वॉश करती है तो उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा. आइए जानते हैं कि भारत में यह सीरीज किस टीवी चैनल या एप पर देखी जा सकती है.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा. यह सीरीज न्यूजीलैंड में होनी है. मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड की जीत का दावा मजबूत है. अगर उसने सीरीज 3-0 से जीती तो उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 64.29 पॉइंट (परसेंट ) हो जाएंगे, जो फाइनल खेलने की गारंटी के बराबर हैं. अगर न्यूजीलैंड सीरीज 2-0 से जीता तो उसके 59.52 पॉइंट (परसेंट) होंगे. अगर न्यूजीलैंड सीरीज 2-1 से जीता तो उसके 57.14 पॉइंट (परसेंट) होंगे. स्पष्ट है कि न्यूजीलैंड की कोशिश 3-0 या 2-0 से जीतने की होगी. इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर है और अगर वह सीरीज जीत भी लेता है तो सिर्फ न्यूजीलैंड का खेल बिगड़ेगा. इंग्लैंड खुद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कब शुरू हो रही है. इसके मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज गुरुवार, 28 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. यह मुकाबला अल सुबह 3.30 (भारतीय समय) से खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा. सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव वेबसाइट और एप (SonyLiv website and app) पर होगी.
डब्ल्यूटीसी के लिहाज से यह सीरीज कितनी अहम है?
न्यूजीलैंड के पास इस सीरीज को जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. इंग्लैंड इस रेस से बाहर हो चुका है.
न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियम्सन इस मैच से टीम में वापसी कर रहे हैं. इस वजह से विल यंग को बाहर बैठना पड़ सकता है. न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउथी, विल ओरूक.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 05:01 IST