मुंबई. नयनतारा और धनुष के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 18 नवंबर को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में ‘नानम राउडी धान’ के सीन यूज करने पर अब धनुष ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया और कॉपीराइट मामले लेकर याचिका दायर की. यह याचिका धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने नयनतारा और उनके पति-निर्देशक विग्नेश शिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में दायर की है. अब नयनतारा को इस पर जवाब देना है.
वंडरबार मूवीज ने मद्रास हाईकोर्ट के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में नेटफ्लिक्स की मूल कंपनी, लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया को भी पक्षकार बनाने की कोर्ट से अनुमति मांगी है. धनुष का दावा है कि फिल्म के फुटेज का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी सहमति के बिना किया गया. वंडरबार मूवीज द्वारा दायर मुकदमा बुधवार को न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश किया गया.
न्यायाधीश ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन को मुकदमे का जवाब देने का निर्देश दिया है. वंडरबार फिल्म्स की ओर से खड़े वरिष्ठ वकील पी.एस. रमन ने उच्च न्यायालय से लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का अनुरोध किया. नयनतारा और नेटफ्लिक्स की ओर से क्रमशः अधिवक्ता सतीश परासरन और आर. पार्थसारथी पेश हुए. न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस ने लॉस गैटोस को पक्षकार बनाने के लिए वंडरबार मूवीज की याचिका को मंजूरी दे दी.
धनुष ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में तीन सेकंड के फुटेज को लेकर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था. नयनतारा ने इस पर आपत्ति जताई और एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने धनुष पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ के लिए मना किया और 3 सेकेंड के वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए 10 करोड़ रुपए मांगे. इसके बाद से दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली. दोनों के वकीलों के बयान की कॉपियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
Tags: Dhanush Movie, Nayanthara
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 07:46 IST