सहरसा : सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर की बेटी अपूर्वा चौधरी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) की हॉट सीट तक पहुंची. वर्तमान में अपूर्वा चेन्नई में रहती हैं. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए फास्टर फिंगर फर्स्ट के सवालों का सबसे तेज और सही जवाब देकर उन्होंने हॉट सीट पर जगह बनाई. उनका पहला सवाल प्याज के पकौड़े से संबंधित था, जिसका सही जवाब देकर उन्होंने शो में अपनी यात्रा शुरू की.
अपूर्वा की हॉट सीट तक की यात्रा के दौरान अमिताभ बच्चन और उनके बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अपूर्वा ने न केवल इस मंच पर जिले का मान बढ़ाया, बल्कि यह भी साबित किया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
अपूर्वा ने की है MBA की पढ़ाई
अपूर्वा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं. उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमबीए की पढ़ाई की है और वर्तमान में एक एचआर कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी से हुई है और वह अपने पति व दो बच्चों के साथ चेन्नई में रहती हैं. पिछले साल भी उन्होंने केबीसी में भाग लिया था. लेकिन इस बार हॉट सीट तक पहुंचने में सफलता पाई. शो में उन्होंने कई सवालों के सही जवाब देकर लगभग 4 लाख रुपये की राशि जीती.
पिता हैं बहुत खुश
लोकल 18 से बातचीत में अपूर्वा के पिता अजय कुमार झा और मां नीलम कुमारी ने कहा, ‘अपूर्वा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है. उनका सपना था कि वे केबीसी की हॉट सीट पर बैठें. आज हमारी बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है, जिससे हम बहुत खुश हैं. यह हमारे पूरे परिवार और जिले के लिए गर्व की बात है. उनकी इस सफलता में उनके पति और ससुराल वालों का भी पूरा सहयोग रहा’.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:15 IST