विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने अब थानेदारों के बाद टीचर्स पर नजरें टेढ़ी कर ली है. एसओजी ने शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 से जुड़े मामले में तीन पीटीआई को गिरफ्तार किया है. ये तीनों पीटीआई डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट हुए थे. ये तीनों ही आठवीं फेल बताए जा रहे हैं. इन्होंने 20-20 लाख रुपये देकर पीटीआई ने डमी अभ्यर्थी बैठाए थे. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इनके साथ अब डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल व्याख्याता को भी गिरफ्तार किया है.
एसओजी के अनुसार शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 मामले में जांच एजेंसी को व्हाट्स ऐप हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत मिली थी. उसके बाद जांच कर ये बड़ी कार्रवाई की गई है. जांच के पीटीआई स्वरूपाराम, भारमल राम और लादूराम को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर यह परीक्षा पास की थी और चयनित हुए थे. इन्होंने डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाने के साथ ही बीपीएड समेत अन्य परीक्षाओं की फर्जी डिग्री और मार्कशीट लगाई थी. ये तीनों अभी जालोर, सांचोर और बाडमेर जिले में पदस्थापित हैं.
एक डमी कैंडिडेट को भी किया गिरफ्तार
एसओजी ने इसके अलावा डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले लेक्चरर कमल बिश्नोई को भी किया गिरफ्तार है. कमल बिश्नोई वर्तमान में जालोर जिले में उच्च माध्यमिक स्कूल में व्याख्याता है. आरोपी कमल ने राजेन्द्र नाम के शख्स की जगह सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती में परीक्षा दी थी. एसओजी इस मामले में अन्य संदिग्धों की कुंडलियां भी खंगाल रही है. जल्द ही और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.
चयनित पीटीआई में हड़कंप मचा
एसओजी की ओर से पकड़े गए तीन पीटीआई के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस परीक्षा में भी बड़े स्तर फर्जीवाड़ा हुआ था. इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया गया था. एसओजी की इस कार्रवाई के बाद अब शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित हुए पीटीआई में हड़कंप मच गया है. आरोपियों की ओर से की गई गड़बड़ी दस्तावेज सत्यापन में भी पकड़ में नहीं आई थी.
Tags: Big crime, Crime News, Paper Leak
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:56 IST