पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक शादी के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां पर फेरों से पहले ही एक सज-धजकर तैयार बैठी दुल्हन फरार हो गई. घटना के बाद शादी वाले घर में हड़कंप मच गया. इस दौरान बारातियों में हलचल मच गई. हालांकि, बाद में एक दूसरी लड़की को शादी के लिए तैयार किया गया और फिर यह शादी पूरी हुई.
दरअसल, पानीपत के मतलौडा थाना पुलिस क्षेत्र का यह मामला है. यहां पर एक गांव में शादी के दौरान फेरों से कुछ घंटे पहले 32 वर्षीय दुल्हन फरार हो गई. जैसे ही परिवार के साथ साथ बारातियों को पता चला तो सबके होश उड़ गए. परिजनों ने एक रिश्तेदार की लड़की के साथ दूल्हे के फेरे करलाए और उसके साथ विदा किया. हालांकि, बाद में परिजनों ने थाना मतलौडा पुलिस को शिकायत देकर पड़ोस के ही मां-बेटे पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस और परिजन दुल्हन की तलाश कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की यह घटना है. शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को उसकी लड़की की शादी थी. गांव में बरात आ गई थी और फेरों की तैयारी कर रहे थे. उनको पता लगा कि उसकी लड़की घर पर नहीं है. उन्होंने उसको पूरे घर और पास पड़ोस में तलाश किया. उसका कहीं पर भी सुराग नहीं लगा. उसके न मिलने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए. उधर, दुल्हा भी शादी की उम्मीद में इंतजार कर रहा था, लेकिन कुछ देर के लिए वह भी मायूस हो गया.
लड़की के परिजन जब कमरे में देखने के लिए गए तो वहां पर युवती नहीं थी. इस घटना के बाद सभी रिश्तेदार और ग्रामीण पीड़ित पिता के साथ खड़े नजर आए. आपसी सलाह मशविरा करने के बाद एक रिश्तेदार ने दुल्हन की जगह अपनी लड़की के फेरे कराने को तैयार हुआ. लड़की को रिश्तेदारी से बुलाकर इंतजार में बैठी बारात को खाने पर बुलाया और फेरे कराकर बारात को विदा किया.
पुलिस कर रही लड़की की तलाश
डीएसपी हेडक्वाटर सतीश वत्स ने बताया कि शादी के दिन युवती के घायब होने का मामला सामने आया है.युवती के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश की जा रही है. जल्द ही लड़की को बरामद कर लेंगे.
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:55 IST