बेतालघाट. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक गांव के लोग सहमे हुए थे. दिल्ली से लौटा गांव का एक युवक खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बता रहा था. वह बवाना के नाम पर गांव में दहशत फैला रहा था. आरोपी के पास अवैध तमंचा था, जिससे वह लोगों को डरा-धमका रहा था और उनसे वसूली की कोशिश कर रहा था. उसके खौफ से कोई भी पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं जा रहा था और इसी बात से उसको बल मिल रहा था. इस बीच नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को युवक की हरकतों के बारे में पता चला. उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस ने फौरन उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम दीपक सिंह जलाल (29) है. वह ग्राम धनियाकोट का रहने वाला है. आरोपी हाल ही में दिल्ली से लौटा था. वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था. जिसके बाद वह गांव लौटा और गैंगस्टर के नाम पर दहशत और वसूली की योजना बनाई. वह खुद को बवाना का चेला बताने लगा. दीपक अवैध तमंचे के दम पर लोगों को डराने और उनसे वसूली की कोशिश करने लगा. उसके खौफ से कोई पुलिस के पास शिकायत करने के लिए तैयार नहीं था और इसी बात से उसको हिम्मत मिल रही थी.
घिरोली पुल के पास से किया गिरफ्तार
जब यह मामला नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दीपक जलाल को चेकिंग के दौरान घिरोली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. बेरोजगारी के चलते उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हमारी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है. जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और सतर्कता बरती जाएगी. नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में भय का माहौल खत्म हुआ. गांव वालों ने एसएसपी और पुलिस टीम के प्रति आभार जताया.
Tags: Gangsters and criminals, Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:53 IST