जोधपुर:- जोधपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में एक अनोखी घटना देखने को मिली. उपराष्ट्रपति का काफिला जब भगत की कोठी रोड से गुजर रहा था, तभी अचानक एक बैल काफिले के बीच आ गया. इस अप्रत्याशित घटना से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन, जो हमेशा वीआईपी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हैं, इस घटना से कुछ देर के लिए असमंजस में पड़ गए. मौके पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सांड को साइड करने की कोशिश की. हालांकि, सांड दूसरी बार फिर काफिले के बीच आ गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान काफिला कुछ देर के लिए रूक गया. बाद में पुलिस के जवान की सजगता के चलते काफिला पुनः रवाना हो सका.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं, तो वही कुछ लोग अचानक इस तरह से सांड के आने को महज एक हादसा भी बता रहे हैं. लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- फर्जी आईडी लेकर शख्स पहुंचा चौराहा, ठेलेवालों को डराकर वसूलने लगा पैसे, फिर ऐसे खुली पोल
सुरक्षा इंतजाम पर सवाल कर रहा खड़े
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती है. हालांकि, उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई और पुलिस ने स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया. घटना के बाद पुलिस ने सांड को काफिले से दूर किया और उपराष्ट्रपति का काफिला अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:55 IST