बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता पदयात्रा का आज 8वां दिन है। इस दौरान आज बाबा ने इंडिया टीवी से बात की है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज अजमेर के ख्वाजा साहब की दरगाह मामले को लेकर मुखर हुए। उन्होंने कहा कि वहां रुद्राभिषेक होना चाहिए, सर्वे होना चाहिए और वहां पर भगवान शंकर की स्थापना करवाओ। बाबा के पैर में हल्की सी चोट दिखी तो उनके पैर के चोट को लेकर भी सवाल पूछा गया कि बाबा आपको चोट कैसे लगी? इस पर बाबा ने कहा कि किसी सज्जन का जूता वाला पैर लग गया, मोच गया और छाले थे,बस हल्का सी दिक्कत है।
हिन्दू जागा की नहीं?
आगे आपका हिन्दू जागा की नहीं सवाल पर बाबा ने कहा,"कुछ-कुछ तो जग रहा है पूर्ण रूप से नहीं जग रहा है। हमें एक करोड़ हिन्दू सड़कों पर चाहिए। हमें हिंदुओं में उबाल चाहिए। हमें हिंदुओं में एकता चाहिए। हमें हिंदुओं में वह उबाल चाहिए जिससे वह अपनी संस्कृति की रक्षा तन-मन धन से कर समर्पित हो सके। हम हिंदुओं को सात वचन दिला रहे हैं। कह रहे हैं शनिवार और मंगलवार को मंदिर जाना है।
हिंदुओं को जाना चाहिए मंदिर
आगे कहा कि मुसलमान शुक्रवार को एकत्रित होते हैं, इसाई रविवार को एकत्रित होते हैं इसलिए उनका मजहब बढ़ता चला जा रहा है। हिंदू धर्म अगर शनिवार मंगलवार को एकत्रित होता तो उनका सनातन धर्म सुरक्षित और सुरक्षित होगा और टिप्पणी करने वालों के मुंह पर तमाचा पड़ेगा। आपने एक वचन और दिलाया है अगर कोई हिंदू देवी देवताओं का अपमान करें तो जितना समर्थ हो उसे जवाब दिया जाए।
सठे सत्यम समाचरेत जब कोई विचारों से ना मानें तो कानून का सहारा लो जब कानून से ना मानें तो अपनी एकता दिखाओ, अपना बल दिखाओ, कोर्ट की तरफ जाओ। जो इतने में तो मान ही जाएगा और नहीं माने तो फिर देश निकाला करो उसका।
बाबा से पूछा गया कि हिंदू देवी देवताओं के नाम पर जो पटाखे रहते हैं जैसे लक्ष्मी बम उसके लिए क्या कहेंगे?
इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने कई बार इस मुद्दे को उठाया है कि ऐसे कार्यों में कहीं भी मूर्ति, भगवान की मूर्ति लगा देते हैं विग्रह लगा देते है वो हमारे आराध्य है आप देखना एक विचित्र बात है तो है राम शूज़ वाला आपको मिल जाएगा राम बूट हाउस लेकिन कभी अल्लाह बूट हाउस वाला नहीं मिलेगा ईसा मसीह बूट हाउस नहीं मिलेगा लेकिन शिव बूट हाउस मिल जाएगा सनातन हिन्दुओं से हमें कहना है कि अपनी सनातन संस्कृति को बचाये रखने के लिए कुछ योगदान आप भी दीजिए।
फिर इस पर आगे पूछा गया कि अगर शिव बूट हाउस दुकान का नाम रखा तो गलती किसकी थी? जिस पर बाबा ने कहा कि हिन्दुओं की गलती थी।
रुद्राभिषेक होना चाहिए- बाबा
आगे सवाल किया गया कि आप कहते है जितनी भी मंदिर थे उन्हें मस्जिद बनाया अब वो वापस मंदिर के तौर पर सामने आ रहीं। इस पर बाबा ने जवाब देते हुए कहा कि मुगल अकबर बाबर ने जो मंदिर थे उनको मस्जिद बनाया गया अब पुनः वापसी हो रही है। अजमेर की ख्वाजा साहब की दरगाह पर कोर्ट ने दावा सुनने को कहा है। वहां रुद्राभिषेक होना चाहिए, सर्वे होना चाहिए और वहां पर भगवान शंकर की स्थापना करवाओ।
संभल में महिलाओं को बनाया गया ढाल
संभल में महिलाओं ने पत्थर फेंके जानें के एक सवाल पर बाबा ने कहा कि महिलाओं को ढाल बनाया गया है उसके पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र है विदेशी ताकत है प्रायोजित तरीके से यह सब किया गया है कानून को डर दिखाने के लिए एकता दिखाने के लिए
बांग्लादेश में भी मंदिर बैन नहीं होनी चाहिए
बांग्लादेश के मामले में बाबा ने कहा कि यहां के मुसलमान को वहां के मुसलमान से अपील करनी चाहिए अच्छे तरीके से की भारत में मस्जिद बैन नहीं है इसलिए बांग्लादेश में भी मंदिर बैन नहीं होने चाहिए।