गोरखपुर. सर्दियों के मौसम में आपसकी ट्रेन गोरखपुर से या आसपास के शहरों से है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर चलने वाली ट्रेनों में कोहरे का असर कम रहने वाला है. यानी ट्रेनों की लेटलतीफी से आपको कम से कम रूबरू होना पड़ेगा. भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर जोन ने यहां से चलने वाली तमाम ट्रेनों में फॅाग सेफ डिवाजइस लगा दी हैं, जिसने ट्रेनें सुरक्षित और स्पीड से चल सकेंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा, रेलवे की पहली प्राथमिकता है. सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में आसपास के इलाके में कोहरा पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित ट्रेन चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये हुई तैयारियां
सभी प्रकार के सिग्नल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है, सिग्नल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किग करा दिया गया है. रेलवे क्रासिंग पर लगे बैरियर पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है. कोहरे के दौरान सुरक्षित संरक्षित और अपेक्षाकृत तेज ट्रेन चलाने में आधुनिक जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्पूर्ण योगदान है.
कोहरे में पहले से तेज चलेंगी ट्रेनें
सामान्य तौर पर कोहरे के दौरान अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है. जबकी फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अधिकतम स्पीड 75 किमी प्रति घंटा हो गई. पहले की तुलना में अब ट्रेनें कोहरे के दौरान 25 प्रतिशत ज्यादा गति से चल सकती हैं. इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है. आने वाले सिगनल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलती रहती है. इससे एक यह भी फायदा मिला है कि अब फॉग सिग्नल मैन भेजने की आवश्यकता भी खत्म हुई है.
857 फॉग सेफ डिवाइस लगीं
पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 857 फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था की गई है, जिनमें से लखनऊ मंडल में 315, इज्जतनगर मंडल में 193 तथा वाराणसी मंडल में 349 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराये गयी हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:55 IST