IAS Viral Video : जिला अधिकारी आमतौर पर समीक्षा बैठकों, फाइलों के निपटारे, क्षेत्र भ्रमण जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं. लेकिन एक कलेक्टर ऐसी भी हैं, जो बच्चों के प्रति स्नेह और उनकी सुरक्षा के लिए काम करने के लिए जानी जाती हैं. ये कलेक्टर पामेला सत्पथी हैं. वर्तमान में तेलंगाना के करीमनगर जिले की कलेक्टर पामेला एक बार फिर से चर्चा में हैं. पामेला सत्पथी ने इस बार बच्चों को वर्णमाला और वैल्यू सिखाने के लिए ‘ए टू जेड क्वालिटी राइम’ नाम की कविता लिखी और गाई भी है. इस कविता में A से Z तक के सभी अक्षर शामिल हैं और प्रत्येक का महत्व भी बताया गया है. उनकी कविता का वीडियो वायरल हो रहा है.
1985 बैच की आईएएस अधिकारी पामेला सत्पथी ने बताया, “जब मैं स्कूलों का दौरा करती हूं, तो छात्र मुझे ‘टीचर’ कहते हैं और इसी तरह मैं उनसे जुड़ती हूं.” सत्पथी द्वारा लिखे गए बोलों में, यह ‘ए फॉर एक्टिव’, ‘बी फॉर ब्राइट’, ‘सी फॉर क्रिएटिव’, ‘डी फॉर डिलाइट’, ‘ई फॉर एथिकल’, ‘एफ फॉर फियरलेस’ आदि है, जिसका उद्देश्य बच्चों में मूल्यवान गुण पैदा करना है.
बीटेक और दो विषयों में पीजी हैं सत्पथी
आईएएस पामेला सत्पथी ने कंप्यूर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके साथ उन्होंने दो विषयों- सोशियोलॉजी, मानवाधिकार में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा ट्राइबल डेवलपमेंट एवं मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा भी किया है.
बचपन से बनना चाहती थीं डॉक्टर
पामेला सत्पथी ने अपने एक ब्लॉग की प्रोफाइल में लिखा है कि वह वास्तव में एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. वह शरीर, मन और आत्मा को ठीक करना चाहती थीं. बीटेक करने के बाद उन्होंने इन्फोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम किया है. इसके अलावा, सीएआईआर में साइंटिस्ट फेलो के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
BPSC Topper’s Story : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना DSP, जानें कौन हैं BPSC टॉपर उज्जवल कुमार
कौन हैं ‘सिंघम’ IPS रश्मि शुक्ला, महाराष्ट्र की पहली महिला DGP, विवादों से भी गहरा नाता
Tags: IAS Toppers, Success Story, Upsc topper, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:58 IST