दिलशाद बुर्का हैदराबाद
हैदराबाद: दक्षिण भारत का हैदराबाद शहर अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां चार मीनार के पास ‘शाहरान बाजार’ बहुत फेमस है. यहां पर कई नई दुकानें खुली हैं, जहां पर केवल बुर्का बेचा जाता है. यह एक आधुनिक बाजार है, जिसमें विशेष रूप से पहनने के लिए तैयार बुर्का और हिजाब से संबंधित कपड़े और सामग्री बेचने वाली दुकानें हैं. यह सामान्यतः महिलाओं का बाजार है. इसे भारत में अपनी तरह का अनोखा माना जाता है.
जानें क्यों कहा जाता है शाहरान बाजार
स्थानीय निवासी जावेद उस्मानी ने लोकल 18 की टीम को बताया कि इस बाजार के निकटवर्ती शाहरान रेस्तरां भी है. जहां आपको हैदराबादी हलीम और अन्य खाद्य पदार्थ आसानी से मिल जाएंगे, लेकीन अब ये बाजार बुर्का के लिए पूरे हैदराबाद में जाना जाता है. जहां हमेशा बुर्का खरीदने वाली महिलाओं की भीड़ लगी रहती है.
इस बाजार में प्रसिद्ध है दिलशाद बुर्का
दिलशाद बुर्का कर्मचारी बताते हैं कि हमारे यहां सभी प्रकार के आयातित डिजाइनर अबाया और बुर्का मिलते हैं, जो बहुत ही किफायती दामों में मिल जाते हैं. उनकी दुकान शाहरान होटल के ठीक बगल में शाहरान बाजार में बुर्का की सबसे पुरानी दुकान है. वह कई सालों से व्यवसाय कर रहे हैं. उनके यहां नवीनतम अबाया का आपको आसानी से मिल जाएगा. यहां आपको दुबई का बुर्का, साउदी अरब का बुर्का और तुर्की का बुर्का भी मिल जाएगा.
ऑनलाइन ऑर्डर से भी मिलते हैं बुर्का
उन्होंने बताया कि वे ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार ऑर्डर पर ही बुर्का बनाते हैं. उनके पास पशिमा कॉटन या आयातित दुपट्टे की सबसे अच्छी किस्में हैं. आपके पास चुनने के लिए सबसे अच्छे डिजाइन होंगे. सभी आयातित और नवीनतम अबाया उनके पास खुदरा और थोक मूल्य पर उपलब्ध हैं. वहीं, दुबई के बुर्केआपको 700 रुपए से 5,000 रुपए तक में मिल जाएंगे. उनकी दुकान में भारतीय किस्म के सभी बुर्के मौजूद हैं. जिनकी कीमत 300 रुपए से लेकर 2,000 रुपए के बीच है.
जानें कैसे पहुंचे शाहरान बाजार
ये बाजार चारमीनार के करीब है. यह इलाका थोड़ा व्यस्त है. यहां बस और ऑटो से आसानी से पहुंचा जा सकता है. जहां बाइक सबसे अच्छा वाहन है.
Tags: Hyderabad News, Local18, New fashions
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:16 IST